27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीमच

Video News … नेटवर्क मार्केटिंग के नाम पर लाखों की ठगी, जिले के युवक युवतियां झांसे में,

अब रुपये वापस दिलाने व जाल साजो पर कार्यवही की मांग

Google source verification

नीमच

image

Mukesh Sharaiya

May 20, 2023

नीमच. जिले में ऑनलाइन नेटवर्किंग मार्केटिंग के नाम पर युवक-युवतियों से रुपए हड़पने व जालसाजी का एक मामला शुक्रवार को सामने आया है जिसमें पीड़ित युवक युवती एसपी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने एसपी के नाम एक ज्ञापन प्रेषित किया है

ज्ञापन में बताया गया कि वे सभी छात्र छात्राएं नीमच जिले के निवासि हो कर पढ़ाई करते हैं और नीमच कीर्ति नगर स्थित मेघना स्टोर के नाम से नीमच में संचालित हो रहे नेटवर्किंग मार्केटिंग से वे स्ट्राग्राम के माध्यम से संपर्क मे आए जहां से किसी अंजलि नामक महिला का फोन आता है और जॉब ऑफर दिया जाता है जॉब ऑफर के नाम पर सबसे पहले ३ हजार जमा करवाए जाते हैं और जब मेघना स्टोर ऑफिस पर पहुंचते हैं तो वहां हम युवक-युवतियों से अन्य युवक-युवतियों को जोड़ते रहने के लिए कहा जाता है उपरोक्त ऑफिस पर उपस्थित लोगों द्वारा नए नए लोगों को जोड़कर उनसे 3000 फाइल चार्ज लिए जाते हैं और चेन सर्कल भी बनाया जाता है इस प्रकार धीरे-धीरे प्रत्येक व्यक्ति से लगभग 20-20 हजार नौकरी दिए जाने के नाम पर लिए जाते हैं और ऐसा कोई भी वर्क हमें नहीं दिया जाता जिससे कि हमें तनखा या सैलरी प्राप्त हो। कंपनी में भोले गिरी नामक व्यक्ति भी है जो जबरन दबाव बनाकर कंपनी में जुड़ने के लिए नए लड़कों और लड़कियों को दबाव बनाता है और जबरन कंपनी के नियम व शर्तों पर हस्ताक्षर करवाए जाते हैं युवक-युवतियों से मात्र फर्जीवाड़ा व धोखाधड़ी करने की नियत से उक्त कंपनी संचालित की जा रही है जब हमारे द्वारा हमारे रुपए मांगे गए तो कंपनी के सदस्यों द्वारा हमारे साथ अभद्र व्यवहार किया गया और जान से मारने की धमकी भी दी गई, यही नहीं कंपनी के संचालक हर 10 दिन में अपना ऑफिस भी बदलते रहते हैं इस कंपनी में कोई भी जवाबदार व्यक्ति नहीं है जब कंपनी के संदर्भ में जानकारी निकाली गई तो पता चला कि इसमें विमल भील नाथद्वारा, भोले गोस्वामी भीलवाड़ा, पूरण गिर केसुंदा राजस्थान, लक्ष्मण केसुंदा राजस्थान सोना राजपूत चित्तौड़ राहुल महावर नीमच अंजलि चित्तौड़ जो कि हम से अलग-अलग नंबरों से बात करते हैं और नौकरी का ऑफर देकर लालच देते हैं दिए गए ज्ञापन में युवक-युवतियों ने मांग की है कि उपरोक्त दोषियों के खिलाफ अपराधिक मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए और हमारे रुपए भी हमें लौटाए जाए, ज्ञापन सौंपने के दौरान इंदिरा रेगर मोरवन दिव्या रेगर मोरवन पायल पाटीदार जनकपुर राजकुमार धनगर कचोली कृष्णा सुथार बडावली सुनील गायरी अल्हड़ विष्णु मेघवाल कचोली भरत धनगर रुपावास मौजूद रहे।