28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली संकट के बीच किसानों के लिए एक अच्छी खबर

वितरण केंद्र की क्षमता में वृद्धि, 14 गांवों के किसानों को मिलेगा लाभ

2 min read
Google source verification

नीमच

image

Mukesh Sharaiya

Dec 02, 2022

बिजली संकट के बीच किसानों के लिए एक अच्छी खबर

ट्रॉसफार्मर लगाते हुए बिजली कम्पनी कर्मचारी।

नीमच. मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड उप संभाग नीमच अंतर्गत वितरण केंद्र सावन शनिवार को अपग्रेड होगा। वितरण केंद्र की क्षमता वृद्धि से क्षेत्र के 14 गांवों के किसानों की सिंचाई के लिए लो वोल्टेज की समस्या हल होगी। इससे साथ ही सरप्लस बिजली मिलने लगेगी।

यह जानकारी देते कृषि स्थाई समिति जनपद नीमच के अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य प्रहलाद भट्ट ने बताया कि वर्षाकाल में इस बार अच्छी बारिश हुई है। इस कारण सिंचाई का रकबा बढ़ा है। रबी सीजन शुरू होते ही क्षेत्र में सिंचाई के लिए बिजली प्रदाय के कारण किसानों को लोवोल्टेज की समस्या से जूझना पड़ रहा है। बार-बार बिजली ट्रिप होने से मोटरें जल रही है। इस समस्या के मद्देेनजर विधायक दिलीपसिंह परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान, जनपद अध्यक्ष शारदा बाई मदनलाल धनगर, अधीक्षण यंत्री विद्युत कंपनी एसके पाटील नीमच एवं कनिष्ट यंत्री वितरण केंद्र सावन से एक माह पूर्व वितरण केंद्र की क्षमता वृद्धि की मांग की गई थी। सभी के प्रयासों से अब किसानों को सिंचाई के लिए बिजली उपलब्ध होने में सामने आ रही बड़ी समस्या का हल हो रहा है।

आज लगेगा 5 हजार केवी का नया ट्रांसफार्मर
भाजयुमो भादवामाता मंडल उपाध्यक्ष अक्षय शर्मा ने बताया कि जनपद सदस्य भट्ट ने किसानों की मांग परवितरण केंद्र की क्षमता बढ़ाने की मांग शासन एवं वरिष्ठ नेताओं से की थी। जिस पर शुक्रवार को वितरण केंद्र सावन में 3150 केवी, ट्रांसफार्मर के स्थान पर 5 हजार केवी के ट्रांसफार्मर को लगाया जाएगा। मध्यप्रदेश शासन एवं कंपनी की ओर से वितरण केंद्र के लिए करीब 25 लाख रुपए का व्यय कर यह ट्रांसाफार्मर स्थापित किया जाएगा। इसके बाद वितरण केंद्र से जुड़े 14 गांवों के किसान भाइयों को लो वोल्टेज की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। साथ ही बार-बार विद्युत बंद की समस्या उत्पन्न नहीं होगी। पर्याप्त बिजली मिलने से कृषि उत्पादन बढ़ेगा और किसान भाई खुशहाल होंगे। साथ ही बिजली कीकमी से होने वाला असंतोष भी दूर होगा।

आज सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी बिजली
वितरण केंद्र सावन की क्षमता वृद्धि के संबंध में कनिष्ट यंत्री राजेंदकुमार गोलिया ने बताया कि जनप्रतिनिधियों की अनुशंसा एवं किसानों की मांग अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों, अधीक्षण यंत्री एसके पाटिल के मार्गदर्शन में कंपनी की टीम द्वारा शनिवार की सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बजे 5 हजार केवी का ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। इस दौरान वितरण केंद्र सावन-सावनकुंड एरिया की बिजली बंद रहेगी। इस ट्रांसफार्मर से किसानों की बड़ी समस्या हल होगी। नया ट्रांसफार्मर कंपनी के इंदौर डिवीजन से प्राप्त होने के बाद एरिया स्टोर मंदसौर से लाया जा चुका है।