
परीक्षा केंद्राध्यक्षों और संकुल प्राचार्यों की बैठक लेते हुए नीमच जिला प्रभारी संजय पटवा।
नीमच. इंजीनियरिंग, मेडिकल सहित देश के अन्य प्रतिष्ठित कॉलेजों में नीमच जिले के सरकारी स्कूलों के बच्चों का अधिक से अधिक संख्या में चयन हो। इसके लिए अगले शैक्षणिक सत्र से विशेष ध्यान दिया जाए।
यह निर्देश डा. संजय पटवा ने दिए। नीमच जिले का प्रभारी बनाए जाने पर वे शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीमच में जिले के 10वीं और 12वीं परीक्षा के केंद्राध्यक्षों तथा समस्त संकुल प्राचार्यों की बैठक ले रहे थे। बुधवार सुबह 11.30 बैठक प्रारंभ हुई। बैठक में 47 केंद्राध्यक्षों सहित सभी संकुलों के प्राचार्य सहित करीब 70 अधिकारी उपस्थित थे। डा. पटवा ने कहा कि नीमच जिले के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों का अधिक से अधिक संख्या में देश के बेहतर कॉजेलों में चयन हो इसके लिए सभी को गंभीरता से सार्थक प्रयास करना होंगे। एक अप्रेल से प्रारंभ हो रहे शैक्षणिक सत्र की शुरुआत से ही इसके लिए प्रयास करें। उन्होंने बच्चों की छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने पर भी जोर देने की बात कही। उन्होंने कहा कि बच्चों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बच्चों की प्रतिभाओं को पहचाने और उसे निखारने में हरसंभव प्रयास करें। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को जिले के सभी स्कूलों की शैक्षणिक गतिविधियों पर विशेष ध्यान देने को कहा। परीक्षा केंद्राध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे गोपनीयता का ध्यान रखते हुए परीक्षा आयोजित करें। नकल न हो। विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका भी ध्यान रखें। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी केएल बामलिया, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक प्रलय उपाध्याय सहित सभी संकुलों के प्राचार्य व केंद्राध्यक्ष उपस्थित थे।
Published on:
12 Mar 2020 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
