28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां शिक्षकों को दिया मंत्र देश के ख्यात कॉलेजों में हो सरकारी स्कूलों के बच्चों का चयन

शासन से नियुक्त जिले के प्रभारी अधिकारी ने ली परीक्षा केंद्राध्यक्षों और संकुल प्रभारियों की बैठक

less than 1 minute read
Google source verification

नीमच

image

Mukesh Sharaiya

Mar 12, 2020

 Here the mantra was given to the teachers, the selection of children of government schools in reputed colleges of the country

परीक्षा केंद्राध्यक्षों और संकुल प्राचार्यों की बैठक लेते हुए नीमच जिला प्रभारी संजय पटवा।

नीमच. इंजीनियरिंग, मेडिकल सहित देश के अन्य प्रतिष्ठित कॉलेजों में नीमच जिले के सरकारी स्कूलों के बच्चों का अधिक से अधिक संख्या में चयन हो। इसके लिए अगले शैक्षणिक सत्र से विशेष ध्यान दिया जाए।
यह निर्देश डा. संजय पटवा ने दिए। नीमच जिले का प्रभारी बनाए जाने पर वे शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीमच में जिले के 10वीं और 12वीं परीक्षा के केंद्राध्यक्षों तथा समस्त संकुल प्राचार्यों की बैठक ले रहे थे। बुधवार सुबह 11.30 बैठक प्रारंभ हुई। बैठक में 47 केंद्राध्यक्षों सहित सभी संकुलों के प्राचार्य सहित करीब 70 अधिकारी उपस्थित थे। डा. पटवा ने कहा कि नीमच जिले के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों का अधिक से अधिक संख्या में देश के बेहतर कॉजेलों में चयन हो इसके लिए सभी को गंभीरता से सार्थक प्रयास करना होंगे। एक अप्रेल से प्रारंभ हो रहे शैक्षणिक सत्र की शुरुआत से ही इसके लिए प्रयास करें। उन्होंने बच्चों की छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने पर भी जोर देने की बात कही। उन्होंने कहा कि बच्चों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बच्चों की प्रतिभाओं को पहचाने और उसे निखारने में हरसंभव प्रयास करें। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को जिले के सभी स्कूलों की शैक्षणिक गतिविधियों पर विशेष ध्यान देने को कहा। परीक्षा केंद्राध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे गोपनीयता का ध्यान रखते हुए परीक्षा आयोजित करें। नकल न हो। विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका भी ध्यान रखें। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी केएल बामलिया, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक प्रलय उपाध्याय सहित सभी संकुलों के प्राचार्य व केंद्राध्यक्ष उपस्थित थे।