20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाजार के रूप में सदुपयोग हो तो नपा को हो सकती है लाखों की कमाई

स्वच्छता मित्रों ने 2 घंटे श्रमदान कर 2 ट्रॉली से अधिक गंदगी एकत्रित की

less than 1 minute read
Google source verification

नीमच

image

Mukesh Sharaiya

Sep 24, 2023

बाजार के रूप में सदुपयोग हो तो नपा को हो सकती है लाखों की कमाई

मैदान में से कचरा और गंदगी एकत्रित करते स्वच्छता मित्र।

नीमच. शहर को स्वच्छ सुंदर पर्यावरण युक्त प्रदूषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से स्वच्छता विकास अभियान संस्था एवं संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था ने शनिवार को राधाकृष्णन मार्केट परिसर की दुकानों के पीछे स्वच्छता अभियान चलाया। संस्था सदस्यों के साथ नगरपालिका कर्मचारियों ने भी सहभागिता निभाई।


स्वच्छता मित्रों ने 2 घंटे श्रमदान कर गंदगी से लबरेज पड़े परिसर से प्लास्टिक डिस्पोजल, पॉलीथिन थैलियां, फटे पुराने कपड़े, जूते चप्पल सहित 2 ट्रॉली कचरा एकत्रित किया। एकत्रित कचरा नगरपालिका के सहयोग से ट्रेचिंग ग्राउंड भिजवाया। संस्था संयोजक डॉ. हरनारायण गुप्ता एवं संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के अध्यक्ष किशोर बागड़ी ने बताया कि शहर के बीचोंबीच करोड़ों रुपए की बेशकीमती जमीन का कोई उपयोग न होने से आसपास के लोगों ने गंदा कचरा, पुराना सामान, जनरेटर गाडिय़ों का अड्डा बना दिया है। गंदगी से डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों के साथ वातावरण प्रदूषित हो रहा है। कचरा नगरपालिका की गाड़ी में न डालते हुए दुकानों के पीछे डाला जा रहा है। नपा को चाहिए कि इस बेशकीमती जमीन पर बाजार विकसित किया जाए। इससे नपा को लाखों रुपए की प्रति माह कमाई होगी। गंदगी से भी निजात मिलेगी। साथ ही शहर की सुंदरता बढ़ेगी। संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के सचिव डॉ. राकेश वर्मा ने बताया कि नगरपालिका अध्यक्ष को ऐसी बेशकीमती जमीन का सदुपयोग कर नगरपालिका की आय के साधन बढ़ाने चाहिए। स्वच्छता अभियान में दोनों संस्था के सदस्य, हरीवल्लभ मुच्छाल, डॉ. हरनारायण गुप्ता, किशोर बागड़ी, रमेश मोरे, डॉ. राकेश वर्मा, राजकुमार सिन्हा, दुलीचंद कनेरिया, किशोर कर्णिक, हरी धाकड़ के साथ ही नपा के स्वास्थ्य सभापति धर्मेश पुरोहित, स्वास्थ्य अधिकारी कन्हैयालाल शर्मा, क्षेत्र के दरोगा के साथ ही सफाई कर्मचारियों ने भी श्रमदान कर सहभागिता निभाई।