illegal opium and marijuana crop seized: नीमच जिले के कुकड़ेश्वर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम शिवपुरिया के जंगल में अवैध रूप से उगाई गई अफीम और गांजे की फसल जब्त की। पुलिस ने खेत से 144 किलोग्राम गांजा, 280.5 किलोग्राम अफीम डोडा और 1.6 किलोग्राम अफीम बरामद की। आरोपी रोडीलाल (50) को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सौरभ शर्मा और पुलिस टीम शामिल रही। मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देशानुसार पुलिस मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है।