1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीमच

सावन की रिमझिम बारिश में शहर की संस्था ने रविवार को शुरू किया पौधारोपण कार्यक्रम

- हरियाली महोत्सव के तहत शा. मा. विद्यालय क्रमांक 1 एवं 2 में वृहद स्तर पर किया पोंधा रोपण

Google source verification

नीमच। गायत्री परिवार के सप्त क्रांति आंदोलन के तहत पौधे लगाएं और पर्यावरण को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाएं के नारे को लेकर रविवार को सामाजिक संस्थाओं ने स्थानीय क्रमांक 2 मैदान परिसर में दीवाल के समीप करीब 60 पौधे और ट्री गार्ड स्थापित किए गए हैं, साथ ही उक्त मैदान में खेलने वाले खिलाडय़िों से अपील की है कि लगाए गए इन पौधों को सुरक्षित रख इनका ध्यान रखें और पर्यावरण के प्रति सजग एवं जागरूक रहें।

इंजीनियर एसोसिएशन के सदस्य नवीन अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि गायत्री परिवार के सहयोग से विभिन्न सामाजिक संस्थाएं संकल्प पर्यावरण मित्र मंडल इंजीनियर एसोसिएशन योग मित्र मंडल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में 60 पौधे और ट्री गार्ड यहां लगाए गए हैं। और इन्हें वृक्ष बनाने का संकल्प भी लिया गया है संकल्प पर्यावरण मित्र मंडल एवं पर्यावरण सदस्यों द्वारा पूर्व में भी यहां पौधे स्थापित किए गए हैं हम सब जानते हैं कि हरियाली को बढ़ावा देने और ऑक्सीजन के लिए पौधों की आवश्यकता होती है इसी उद्देश्य की पूर्ति को लेकर आज गायत्री परिवार के सहयोग से यहां पौधे रोपित किए गए हैं जिसमें विभिन्न प्रजाति के पौधे छायादार फलदार एवं औषधि पौधे शामिल है। पौधारोपण के इस कार्यक्रम में नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार नीमच नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा इंजीनियर एसोसिएशन के सदस्य बाबूलाल गौड़ नवीन अग्रवाल राकेश वर्मा किरण शर्मा सहित अन्य पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे।