
साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 165625 मतदाता थे, और उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार ओम प्रकाश सकलेचा को 52316 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार राजकुमार रमेशचंद्र अहीर को 48045 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 4271 वोटों से चुनाव हार गए थे।
साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में जावद विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार ओम प्रकाश सकलेचा ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 56154 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार राजकुमार रमेशचंद्र अहीर को 42503 वोट मिल पाए थे, और वह 13651 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे।
इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में जावद विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार ओम प्रकाश वीरेंद्र कुमार सकलेचा को कुल 42373 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार रमेशचंद्र अहीर (राजू) दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 37608 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 4765 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे।
कैसा है इतिहास
जावद विधानसभा सीट को पूर्व सीएम वीरेंद्र कुमार सखलेचा की सीट के रूप में जाना जाता है। पूर्व सीएम के बेटे ओमप्रकाश सखलेचा इस समय विधायक हैं और वह साल 2003 से ही लगातार चार बार से चुनाव जीत चुके हैं। जावद सीट को शुरू से ही बीजेपी का गढ़ माना जाता है।
Updated on:
04 Dec 2023 01:40 pm
Published on:
06 Nov 2023 02:38 pm
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
