21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झंडे बैनर का धंधा पड़ा मंदा

झंडे बैनर का धंधा पड़ा मंदा

2 min read
Google source verification
patrika

झंडे बैनर का धंधा पड़ा मंदा

नीमच. जब से निर्वाचन आयोग ने चुनाव खर्चे का दायर फिक्स किया है प्रचार सामग्री का धंधा मंदा पड़ गया है। एक दशक पहले हर गली मोहल्ले में चुनाव बड़ी संख्या में झंडे बैनर दिखाई दे जाते थे। जब से चुनाव खर्च पर निर्वाचन आयोग का डंडा चला है इसके बाद से करीब ४० से ५० फीसदी धंधा रह गया है।

40 से 50 फीसदी रह गया धंधा
एक समय था जब चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद से ही प्रमुख राजनीतिक दलों के झंडे बैनर दिखाई देने लगते थे। बड़ी संख्या में दुकानों पर चुनाव प्रचार सामग्री बिकती दिखाई दे जाती थी। समय ने ऐसी करवट बदली कि इस व्यवसाय से जुड़े दुकानदारों को दूसरे धंधे की ओर रुख करना पड़ गया। आज मुश्किल से 40 से 50 फीसदी तक ही चुनाव प्रचार सामग्री का धंधा रह गया। दीपक माहेश्वरी बताते हैं कि निर्वाचन आयोग ने जब से चुनाव खर्च सीमित किया है इसके बाद से धंधा काफी मंदा हो गया है। प्रतिस्पर्धा की वजह से भी अब प्रमुख राजनीतिक दल बड़े शहरों से ही थोक में सामग्री मंगवाने लगे हैं। भाजपा और कांग्रेस पार्टी की ओर से ही सबसे अधिक डिमांड रहती है।

झंडे, टोपी और दुपट्टे की मांग
दीपक माहेेश्वरी बताते हैं कि यह धंधा मात्र डेढ़-दो लाख तक सिमट कर रह गया है। इसमें भी जो सामग्री बच जाती है उसे पांच साल तक संभालकर रखना पड़ता है। भाजपा और कांग्रेस की ओर से ही आर्डर आ रहे हैं। किसी अन्य राजनीतिक दल या निर्दलीय प्रत्याशी की ओर से अब तक कोई आर्डर नहीं मिला है। इन दिनों दुपट्टे, टोपी और झंडे की मांग अधिक है। पहले तरह तरह की प्रचार सामग्री आती थी। इसमें चश्मे, ब्रेसलेट, टी शर्ट, स्टीगर बेच इत्यादि लेकिन अब इनकी डिमांड काफी कम हो गई है। यह सब चुनाव खर्च सीमित होने की वजह से हुआ है। माहेश्वरी ने बताया कि अब प्रमुख राजनीति दलों को संगठन स्तर पर बड़ी मात्रा में सामग्री मिल जाती है। स्थानीय स्तर पर प्रत्याशी व्यक्तिगत रूप से ही खरीदते हैं। इस कारण भी धंधे पर असर पड़ा है।

स्वच्छता जागरूकता अभियान नीमच सिटी में
स्वच्छता विकास संस्था एवं संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था एवं नगरपालिका का सामूहिक स्वच्छता अभियान शनिवार को नीमच सिटी क्षेत्र के प्रताप चौक से प्रारंभ होगा। इस दौरान स्वच्छता जागरूकता पैदल रैली सुबह 8.30 बजे प्रारंभ होगी। रैली मीणा मोहल्ला, कोर्ट मोहल्ला, बंदे की पार क्षेत्र होते हुए माहेश्वरी मोहल्ला, जुना बाजार आदि क्षेत्रों में पहुंचेगी। रैली के माध्यम से इन क्षेत्रों के रहवासियों से शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में सहयोग की अपील की जाएगी। साथ ही स्वच्छता जागरूकता का संदेश भी दिया जाएगा। उक्त रैली स्वच्छता विकास संस्था के संयोजक डा. हरनारायण गुप्ता, संकल्प संस्था के संरक्षक जगदीश शर्मा, नगरपालिका के स्वास्थ्य अधिकारी विश्वास शर्मा के नेतृत्व में निकाली जाएगी। यह जानकारी संस्था के संयुक्त महामंत्री किशोर बागड़ी ने दी।