20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसा क्या हुआ जो चौराहे पर हुई नोटों की बारिश

-100 कंबल, 100 रजाई और 34 हजार से अधिक राशि हुई एकत्रित-एक के बाद एक संगठन आ रहे समाजसेवा में आगे

2 min read
Google source verification
patrika

keral

नीमच. केरल बाढ़ पीडि़तों की सहायता के लिए जिला मुख्यालय पर सामाजिक संस्थाएं आगे आकर सहायता राशि एकत्रित करने में जुटी है। एक के बाद एक सामाजिक संस्थाएं जब बाढ़ पीडि़तों की सुध लेने के लिए आगे आने लगी, तो आमजन भी खुले हाथों से सहयोग राशि देने में आगे आ रहे हैं। ऐसे में जहां नगर की एक संस्था ने 25 हजार से अधिक राशि एकत्रित की, वहीं दूसरी संस्था द्वारा स्टॉल लगाते ही 9 हजार से अधिक रुपए एकत्रित हो गए।
वरिष्ठ नागरिक महासंघ ने लगाई स्टॉल
जिला वरिष्ठ नागरिक महासंघ एवं योग परिवार गायत्री शक्ति पीठ द्वारा शनिवार को गायत्री शक्ति पीठ मंदिर के बाहर स्टॉल लगाकर केरल बाढ़ पीडि़तों के लिए सहयोग राशि एकत्रित करना शुरू की तो शाम तक करीब 9 हजार 201 रुपए राशि एकत्रित की गई। यह अभियान रविवार को भी सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। जिसमें केरल बाढ़ पीडि़तों के लिए सहयोग राशि एकत्रित की जाएगी। इस अवसर पर नागरिक महासंघ अध्यक्ष डॉ. बाबूलाल मेहता, रामलाल रामरख्यानी आदि उपस्थित रहे।
ऋषभ अशोक समाज कल्याण समिति ने एकत्रित किए 25 हजार
समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाली ऋषभ अशोक समाज कल्याण समिति द्वारा पिछले दिनों फोरजीरो चौराहे पर स्टॉल लगाकर केरल बाढ़ पीडि़तों की सहायतार्थ सहयोग राशि एकत्रित की गई। जिसके तहत करीब 25 हजार 471 रुपए राशि आमजन से एकत्रित हुई। वहीं करीब 38 दाग पुराने कपड़े भी एकत्रित हुए हैं। इस संस्था द्वारा भी केरल बाढ़ पीडि़तों के लिए 100 नये कंबल, 100 रजाई और करीब 100 नए कपड़े बच्चों के लिए भिजवाने की तैयारी कर ली है। समिति के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप वर्मा ने बताया कि इस कार्य में समिति के दुलीचंद्र कनेरिया, रामलाल रामरख्यानी, जगदीश शर्मा, रमेश मोरे, एमएल वर्मा, दरबारी लाल गोयल, हरिष उपाध्याय का सराहनीय सहयोग रहा। उक्त सामग्री जिला प्रशासन की ओर से शीघ्र ही केरल भेजी जाएगी। ताकि बाढ़ पीडि़तों को कुछ राहत मिल सके।