26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैंक लूटने वाले इस गिरोह के बारे में मिली पुलिस को बड़ी जानकारियां

- अलवर से लौटी टीम ने जुटाए सुराग- कई वारदातों का हो सकता है खुलासा

2 min read
Google source verification
azamgarh crime news

आजमगढ़ क्राइम न्यूज

नीमच. बीते दिनों कनावटी के बैंक को लूटने की कोशिश करने वाले गिरोह के बारे में पुलिस के हाथ महत्वपूर्ण सुराग लगे हैं। इस घटना के दौरान पुलिस पर फायरिंग करते हुए बदमाश फरार हो गए थे, आगे जाकर बदमाशों की कार पलट गई थी। दुर्घटना में घायल दोनो बदमाशों की उदयपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। बदमाशों की कार से हथियार, कारतूस एवं लूट, डकैती की वारदातें करने के लिए प्रयोग किए जाने वाले औजार मिले थे।
यह थी वारदात -
बीते २ अगस्त की रात में कनावटी एसबीआई बैंक लूट की वारदात की कोशिश की भनक लगते ही पुलिस की एफआरवी गश्ती टीम ने बदमाशों की कार का पीछा किया था। बदमाश फायरिंग करते हुए कार से फरार हुए थे लेकिन नेवड़ के रास्ते पर बदमाशों की कार असंतुलित होकर सड़क से नीचे पलटी खाती हुई पेड़ों से टकरा गई थी। दो बदमाश गंभीर घायल हो गए थे और तीन फरार हो गए थे। दोनो घायलों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इनमें से एक की उदयपुर में उपचार के दौरान पहले दिन ही मौत हो गई थी। जिसकी शिनाख्त इसब पिता रमजान खान निवासी अलावरा, थाना अलवर, राजस्थान के रूप में हुई। जबकि उसके दूसरे साथी की भी इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
अलवर से आई टीम लाई जानकारियां-
कार से मिले दस्तावेजों एवं बदमाश की शिनाख्त के आधार पर पुलिस की एक टीम को अलवर भेजा गया था। जहां से पुलिस को जानकारियां मिली कि जिस व्यक्ति की मौत हुई वह शातिर बदमाश था। उसके खिलाफ गंभीर अपराध दर्ज हैं। दूसरे मृतक के बारे में भी पुलिस को जानकारियां मिली हैं। एक मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस को बदमाशों के नेटवर्क का पता चला है। यह गिरोह राजस्थान, हरियाणा और उत्तरप्रदेश के शातिर बदमाशों का है। कुछ स्थानों से बदमाशों के क्राइम रिकार्ड भी मिले हैं। गिरोह द्वारा २०१५ में की गई एक बड़ी वारदात की जानकारी भी पुलिस को मिली है। पता चला है कि नीमच में जो गिरोह वारदात की मंशा से आया था उस गिरोह के कुछ राजस्थान में रुके थे। बदमाशों के एक और वाहन की आवाजाही के बारे में भी जानकारी मिली है। नीमच पुलिस द्वारा गिरोह के चार बदमाशों के बारे में भी कुंडली जुटा ली गई है।