27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सहस्त्र मुखेश्वर में हुई महाकाल की आरती, सजा राम दरबार

सहस्त्र मुखेश्वर में हुई महाकाल की आरती, सजा राम दरबार -भव्य भजन संध्या के साथ सम्पन्न हुआ १० दिवसीय मेला -सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर कुकड़ेश्वर मे

2 min read
Google source verification
patrika

आकर्षक प्रस्तुति देते कलाकार।



नीमच. सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर कुकड़ेश्वर परिसर में आयोजित दस दिवसीय महाशिवरात्रि मेला भव्य भजन संध्या के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर दिल्ली के कलाकारों द्वारा शिव , पार्वती, राम दरबार, रिद्धी सिद्धी गणेश, महाकाल की भस्म आरती आदि प्रस्तुतियां दी तो श्रद्धालु भाव विभोर हो देखते रह गए। ऐसे में शाम से शुरू हुई भजन संध्या में देर रात तक आकर्षण का केंद्र रही।
नगर पंचायत परिषद द्वारा आयोजित दस दिवसीय मेले के अंतिम दिन मनोज रिया एण्ड पार्टी दिल्ली की भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गजानंद गणेश की झांकी से हुई, जिसमें गायक नवीन असवार ने कृपा करो कृपा गोरीलाल, भोले के कैसे मनाई रे से पूरे वातावरण धर्ममय बना दिया, इसके बाद काली कमली वाला मेरा यार है, मैय्या का चोला है रंगला आदि ने भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं कलाकारों ने राम दरबार सजा कर रामलला के दर्शन करा दिए, साथ ही बालाजी कि झांकी में बजाए जा तु प्यारे हनुमान चुटकी में बजरंग बली के साथ पांडाल भी नाच उठा। रिया डांगी ने अपनी सुमधुर आवाज से सावलियां है सेठ मारी राध जी, अमलिडो मेरो नाथ तिलस्मा वालो, सोचा नहीं था वह दिया है आदि भजनों की प्रस्तुति दी तो तालियों से पूरा परिसर गूंज उठा। वहीं कलाकारों ने मां महाकाली के तीन रूपों के दर्शन कराए तो पांडाल माता रानी के जयघोष से गूंज उठा। इसी के साथ माता पार्वती द्वारा भोले का अभिषेक की झांकी दर्शकों को मन मोह गई, तो देवाधिदेव महादेव महाकाल की भस्मा आरती में साक्षात उज्जैन के महाकाल की भस्मा आरती के दर्शन हुए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नपा अध्यक्ष मनासा, दिनेश व्यास, अनूप बम्ब, पशु चिकित्सक राजेश पाटीदार, नपा अध्यक्ष समरथलाल पटवा ने मां शारदा के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, वहीं मेले के समापन समारोह में दूरदराज से आए व्यापारियों को नपा द्वारा गिफ्ट व प्रमाण पत्र वितरित किया, इस अवसर पर नपा अधिकारी केएल सूर्यवंशी ने मेले को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।