Massive Fire: मध्य प्रदेश के नीमच जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां चलते ट्रेलर में अचानक आग लग गई। अंडर ब्रिज की दीवार से टकराने के बाद इंजन में अचानक लगी आग इतनी तेजी से भड़की कि ड्राइवर को जान बचाने का मौका भी नहीं मिला। आग की भीषण लपटों की चपेट में आकर वह जिंदा जल गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसा रविवार सुबह 10.30 बजे का बताया जा रहा है।