20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जावद में मंत्री सखलेचा ने किया ऐसा काम कि होने लगी…

जावद बदल रहा है, बन रहा है दुनिया का मार्गदर्शक- सखलेचामंत्री सखलेचा ने रतनगढ़ में 282 छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरित

less than 1 minute read
Google source verification

नीमच

image

Mukesh Sharaiya

Sep 22, 2023

जावद में मंत्री सखलेचा ने किया ऐसा काम कि होने लगी...

विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित करते हुए मंत्री सखलेचा।

नीमच. डिजिटल शिक्षा के माध्यम से अब जावद तेजी से बदल रहा है। दुनिया का मार्गदर्शक बन रहा है। डिजिटल इंडिया के प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने में अपना पूरा योगदान दे रहा है।

यह बात मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने गुरुवार को रतनगढ़ के सामुदायिक भवन में शिक्षा विभाग के आयोजित एक कार्यक्रम में क्षेत्र के १० विभिन्न हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों के 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले प्रतिभाशाली 282 छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरित करते हुए कही। मंत्री सखलेचा ने कहा कि मैं हमेशा विकास की राजनीति करता हूं। जल्दी ही 100 माध्यमिक विद्यालयों में 100 बड़े डिजिटल बोर्ड उपलब्ध करवा जा रहे हैं। जावद क्षेत्र का कोई भी बच्चा शिक्षा के मामले में किसी से भी पीछे न रहे यह मेरा प्रयास है। क्षेत्र में ऑनलाइन मार्केटिंग को क्षेत्र में बढ़ावा देने का कार्य किया जाएगा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एनीमेशन की पढ़ाई इस कार्य में मददगार होगी। एसडीएम राजकुमार हलदर ने मंत्री सखलेचा के जावद क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा और आंगनवाड़ी के क्षेत्र में हुए नवाचारों के बारे में भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम को प्रभुलाल धाकड़ एवं सतीश व्यास ने भी संबोधित किया। संचालन राजेन्द्र जोशी ने किया। आभार जिला शिक्षा अधिकारी सीके शर्मा ने माना।
छात्रा-छात्राओं ने अंग्रेजी में किया संवाद
कार्यक्रम में ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एनीमेशन की पढ़ाई सीख रही उमर की छात्रा शिवानी धाकड़ एवं सजना धाकड़ ने अंग्रेजी में एक दूसरे से वार्तालाप की। ऑनलाइन कक्षाओं को काफी उपयोगी बताया। शिक्षा का ऑनलाइन अवसर उपलब्ध कराने के लिए मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा का आभार माना। रतनगढ़ के छात्र गौरव सोनी, श्रवण बंजारा, माया प्रजापति, अंशु अब्बासी ने ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से एनीमेशन, चैट-जीपीटी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंग्लिश स्पीकिंग के अर्जित ज्ञान के बारे में बताया।