
जनपद सीईओ आकाश धार्वे। (फोटो सोर्स- पत्रिका)
mp news: मध्यप्रदेश के नीमच जिले की जावद जनपद पंचायत के सीईओ आकाश धार्वे का ट्रांसफर भिंड जिले के लहार हो गया है। सीईओ आकाश धार्वे पर धार जिले के गंधवानी में बीते दिनों रेप का केस दर्ज किया गया है। पीड़ित युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए सीईओ आकाश धार्वे पर शादी का वादा कर 11 साल तक शारीरिक संबंध बनाने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के उप सचिव ह्रदयेश श्रीवास्तव के हस्ताक्षर से जारी तबादला सूची में करीब 23 अधिकारियों को स्थानांतरित किया गया है। इसमें जावद जनपद पंचायत के चर्चित सीइओ आकाश धार्वे का नाम भी शामिल है। धार्वे के खिलाफ गंधवानी क्षेत्र की एक युवती ने धोखा देकर बलात्कार करने का केस दर्ज कराया है। आरोप है कि शादी का वादा कर सीइओ ने उसे करीब 11 साल तक धोखे में रखा और उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता को सीईओ ने लिव इन में भी रखा और उससे संबंध बनाते रहा। एफआइआर दर्ज कराते हुए पीड़िता ने वाट्सऐप चैटिंग और कुछ ऑडियो-वीडियो साक्ष्य भी दिए हैं जिनकी पुलिस जांच कर रही है।
गंधवानी थाना टीआइ प्रवीण ठाकरे ने बताया कि मामले में 29 वर्षीय युवती की शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज हो चुका है। साथ ही जांच भी शुरू कर दी गई है। युवती की ओर से इलेक्ट्रानिक साक्ष्य भी दिए गए हैं। इनका वेरिफिकेशन किया जा रहा है। लिखित शिकायत के आधार पर बयान दर्ज कराए गए हैं। मामले में पुलिस की जांच पर आरोपी के पदस्थापना स्थल से स्थानांतरित होने से कोई असर नहीं होगा। पुलिस जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम जाएगी।
Published on:
08 Jun 2025 09:33 pm
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
