
कांग्रेस कथन एमपी चुनाव 2018
नीमच. पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आगमन से पहले की कांग्रेस आपस में ऐसे उलझे कि अब वरिष्ठ नेताओं की बोलती बंद हो गई। जिस प्रकार के आरोप प्रत्यारोप इन नेताओं ने एक-दूसरे पर लगाए इसके बाद राजनीतिक माहौल काफी गरमा गया है। सिंधिया की सभा जावद में ही होने वाली है। सभी दिग्गज वहां जुटेंगे। ऐसे में इन नेताओं की हरकत कहीं आयोजन में खलल पैदा न कर दे।
समाज के दिग्गज का मिला है समर्थन
विधानसभा चुनाव इसी साल अंत में होना है। जावद विधानसभा सीट से इस बार दो प्रमुख दावेदारों कांग्रेस के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष राजकुमार अहीर और जावद के पूर्व जनपद पंचयत अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार मैदान में है। पाटीदार समाज के सम्मेलन में सार्वजनिक मंच से हार्दिक पटेल पाटीदार को टिकट मिलने पर पूरा समर्थन करने की बात कह चुके हैं। इसके बाद से जावद की राजनीति में हलचल तेज हो गई थी। इसका असर प्रतिद्वंद्वियों के बीच भी दिखाई दे रहा हैं। रविवार को इसका एक प्रमाण भी सामने आया। सरवानिया महाराज में दोनों दिग्गज आपस में उलझ गए थे। राजकुमार अहीर ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजीत कांठेड़ को देखकर कहा कि तस्करों और माफिया की गाड़ी में नहीं बैठें। इससे आपकी छवि खराब होगी। बस इस बात को लेकर उठे विवाद ने जोर पकड़ लिया। यहां तक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। विवाद को तब तो जिलाध्यक्ष ने जैसे तैसे शांत करवा दिया लेकिन सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में हुई बैठक के दौरान एक बार फिर गर्मा गया। इस बार दोनों ने खुलकर एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए। जहां राजकुमार ने पाटीदार को तस्कर और पुलिस का दलाल कहा वहीं सत्यनारायण ने अहीर पर 22 प्रकरण दर्ज होने की बात कही। दोनों के बीच विवाद के चलते बैठक में मौजूद वरिष्ठ पदाधिकारी भी सकते में आ गए थे। उन्होंने प्रयास भी किया कि दोनों शांत हो जाएं और विवाद बैठक कक्ष के बाहर नहीं जाए, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। दोनों ने मीडिया के सामने खुलकर अपनी भड़ास निकाली।
अबतक कोई पार्टी ज्वाइन नहीं की हार्दिक ने
कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष राजकुमार अहीर ने कहा कि अजीत कांठेड़ साफ-स्वच्छ छवि के व्यक्ति हैं। इस कारण हाईकमान ने उन्हें निर्णय लेकर जिलाध्यक्ष बनाया है। मेरा कहना है कि पुलिस के दलाल टाईप के लोग उन्हें गाड़ी में बैठाते हैं तो इससे उनकी छवि खराब होगी। 10-12 साल जब कांग्रेस का शासन था किन लोगों ने दलाली की है यह सबको पता है। अफीम के झूठे केस में लोगों को फंसाया गया है। इस कारण कई लोगों की जमीनें बिक गई। कई लोगों के घर बर्बाद हो गए। रतनगढ़ घाटे, सिंगोली और जावद में पीडि़त लोगों से चर्चा करने पर ही पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी। ग्रामीण स्वयं बता देंगे कि कौन तस्कर है और कौन पुलिस का दलाल है। कोई मेरे ऊपर आंख से आंख मिलाकर आरोप लगा दे तो मैं उसी समय राजनीति से सन्यास ले लूंगा। विक्रम सीमेंट से सांठगांठ के जो आरोप लगे हैं वो गलत है। 25-30 साल में किसी भी सरकार रही हो किसी ने आवाज उठाई हो तो बता दें। मैंने किसानों के लिए आंदोलन किया। इतना होने के बाद भी पार्टी ऐसे व्यक्ति को उम्मीदवार बनाती है तो पार्टी हित में काम करेंगे। हार्दिक पटेल भी सत्यनारायण पाटीदार के नाम की घोषणा कर गए हैं। कांग्रेस में जातिवाद नहीं चलता है। सबसे बड़ी बात यह है कि हार्दिक पटेल अभी किस पार्टी में हैं यह अब तक तय नहीं है। न कांग्रेस में है, न बीजेपी में। जिस दिन यह तय होगा उसके बाद हम बात करेंगे।
मैं बोलने लगा तो ...
जावद जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार ने कहा कि जावद से ही जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजीत काठेड़ मेरे साथ थे। जावद से सरवानिया महाराज साथ गए। वहां कार्यक्रम में शामिल हुए। पूरे समय हम साथ ही थे। राजकुमार अहीर ने मुझे टारगेट कर कहा था कि काठेड़ साहब आप गलत आदमी के साथ रह रहे हैं। तब मैंने कहा आप किस से बात कर रहे हो। या तो आप मेरे ऊपर लगे आरोप सिद्ध कर दो। यदि मैं बोलने में आया आपके लिए काफी कुछ कह सकता हूं। मेरे ऊपर लगे आरोप सिद्ध कर दें मैं राजनीति छोड़ दूंगा। अहीर के ऊपर 22 प्रकरण दर्ज हैं। मेरे ऊपर मात्र दो प्रकरण दर्ज हैं। जावद क्षेत्र में मैं पिछले 20 साल से सेवा कर रहा हूं। मैं प्रतिद्वंद्वी हूं। मांगने का अधिकार सबको है। इसमें किसी को तकलीफ हो रही है तो मैं कुछ नहीं कर सकता। हार्दिक हमारे समाज के नेता है। वो पार्टी का कार्यक्रम नहीं था। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जो किसानों का शोषण कर रहे हैं इसको लेकर ही हार्दिक पटेल पूरे प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। हमारे समाज के नेता है। हमारा कर्तव्य बनता है कि हम उनके साथ खड़े हों। चौराहे पर जिस तरह विवाद हुआ था। पार्टी यदि राजकुमार अहीर को टिकट देती है तो भी मैं पार्टी के साथ खड़ा होकर काम करूंगा।
मिल बैठकर विवाद सुलझा लेंगे
किसी के बीच विवाद नहीं हुआ है। पुलिस भी नहीं आई थी। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में पुलिस तैनात थी। प्रतिस्पर्धा है। इसको लेकर मिल बैठकर मामला सुलझा लेंगे। सब मिलकर चुनाव प्रचार करेंगे और जीतेंगे। आरोप लगाने से पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा। मामला निपट गया है। यदि इसके बाद भी कोई बयान दे रहा है तो वो गलत है। तस्कर कहकर जो अरोप लगाए गए हैं वो गलत है। आवश्यकता पड़ी जो कार्रवाई की जाएगी।
- अजीत कांठेड़, कांग्रेस जिलाध्यक्ष
Published on:
06 Aug 2018 11:32 pm
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
