
बस अनियंत्रित होकर पलटी, एक की मौत, दो घायल
नीमच। नीमच से वाया सरवानिया महाराज होकर मनासा की तरफ जाने वाली अन्नपूर्णा बस एमपी 09 एस 9101 गुरुवार शाम करीब पांच बजे खराब सड़क होने के चलते अनियंत्रित होकर जगेपुर के पास पलट गई। दुर्घटना में बस में सवार एक महिला की मौत हुई है, जबकि दो महिला गंभीर रूप से घायल होकर जिला अस्पताल में भर्ती हुई है।
थाना प्रभारी केएल डांगी ने बताया कि अन्नपूर्णा बस एमपी ०९ एस ९१०१ नीमच से मनासा को जा रही थी। इसी दौरान जगेपुर और सरवानिया महाराज के बीच अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में एक महिला गांव धामनिया निवासी मुन्नी बाई पति रामनिवास रावत उम्र ४२ वर्ष की मौत हो गई है। जबकि अन्य दो महिलाएं गांव धामनिया निवासी गीताबाई पति भोनीराम उम्र ५० वर्ष और मोहन बाई पति गणेशराम नागदा उम्र ४५ वर्ष गंभीर रुप से घायल होकर जिला अस्पताल में भर्ती हुई है। पुलिस ने मृतका का शव जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया है। वहीं फरार लापरवाह बस चालक के खिलाफ दुर्घटना में प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
सड़क निर्माण की धीमी गति
मृतका के देवर शिव रावत ने बताया कि इस सड़क पर पिछले 2 वर्ष से निर्माण का कार्य ऐसी गति से चल रहा है कि हर बार बारिश में यहां के वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई लोग एक्सीडेंट के शिकार हो गए वहीं दो-तीन लोग मौत की मौत भी हुई है, लेकिन प्रधानमंत्री सड़क विभाग के अफसरों के कान पर आज दिन तक जूं तक नहीं रेगी और आए दिन इस सड़क मार्ग पर दुर्घटनाएं हो रही है। अभी तक वह पुल पुलिया का निर्माण ही कर रहा है । सड़क के पास की मिट्टी ठीक तरह से रोलर से नहीं दबाने के कारण ही यह हादसा हुआ है।
Published on:
21 Jun 2019 10:06 am
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
