
शासकीय स्कूलों को सालभर में मिलती है १२५०० वार्षिक निधि
नीमच। शासकीय स्कू लों के लंबे समय से बिल जमा नहीं होने पर लगातार नोटिस के बाद बिजली विभाग ने बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू कर दी है। जिससे बच्चों के सामने भी मुसीबत आना शुरू हो गई है। वहीं अन्य स्कू लों में भी हडकंप मच गया है। बिजली विभाग ने जिले के ६५० स्कू लांें को बिजली बिल जमा नहीं करने पर कनेक्शन कटने का नोटिस दिया है।
शासकीय स्कू लों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शासन द्वारा प्रतिवर्ष १२ हजार ५०० रुपए दिए जाते है। इतने में तो बिजली बिल भी नहीं भर सकते हैं, अन्य खर्चों का क्या होगा। वहीं कुछ बिजली बिल भरने के लिए निधि कम पडऩे से कई स्कू लों की बिजली भी कट गई है। प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं में मरम्मत, रंगरोगन, शौचालयों की स्वच्छता के काम कराने पड़ते है। अभी तक यह राशि वार्षिक निधि से ही हो रहे थे। अगर इस राशि से बिल भरा जाएगा तो कई काम रूक जाएंगे। विद्यालयों में हर साल हजारों रूपए का बिजली बिल आता है। अगर वार्षिक निधि पूरी सौंप दी जाए तब भी पूर्ति नहीं होगी।
जिले में शासकीय स्कू ल संख्या
- ८७३ प्राथमिक विद्यालय
- ३७२ माध्यमिक विद्यालय
- ५३ हाई स्कू ल
- ६५ हायर सैकेंडरी विद्यालय
पोर्टल पर राशि जमा होती जा रही है
कई स्कू लों के लंबे समय से बिजली का बिल जमा नहीं होने का कारण बजट का अभाव है। लेकिन सभी प्राचार्य को कहा गया है कि स्थित डीपीसी और डीओ के सामने रखे। जिसका कोई न कोई रास्ता निकालकर अन्य मद से राशि जमा कर कनेक्शन कटने से रोका जा रहा है। वहीं शासन से बजट आता जा रहा है और बिल भी जमा किए जा रहें हैं।
- केएल बामनिया, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी नीमच।
६६२ स्कू लों का ११० लाख रुपए बकाया
जिले के शासकीय स्कू लो में करीब ६६२ स्कू लों के बिजली के बिल करीब छह माह से लगातार जमा नहीं हो रहे है। जिससे बकाया राशि करीब ११० लाख रुपए हो गई है। सभी को नोटिस भी दिया गया है। वहीं कुछ स्कू ल के कनेक्शन भी काटे की कार्रवाई हुई। लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी ने जल्द बिल जमा होने की बात कही है। अभी कनेक्शन नहीं काटे जा रहें है।
- आरके नायर, एसई एमपीईबी नीमच।
Published on:
08 Nov 2019 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
