29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ईद मिलादुन्नबी पर प्रशासन व पुलिस हुई चौकस

- छूटपुट स्थानों पर जुलूस निकालने का प्रयास- प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर की समझाइश

2 min read
Google source verification
ईद मिलादुन्नबी पर प्रशासन व पुलिस हुई चौकस

ईद मिलादुन्नबी पर प्रशासन व पुलिस हुई चौकस

नीमच। अयोध्या फैसला आने के बाद दूसरे दिन ईद मिलादुन्नबी होने के अवसर पर पुलिस ने दूसरे दिन रविवार को भी सुरक्षा बंदोबस्त पुख्ता रखे। इस दौरान सभी मस्जिद और संवेदनशील इलाके में पुलिस बल तैनात रहा। वहीं सेक्टर मोबाइल वेन ने लगातार भ्रमण कर शहर और जिले पर नजर रखी। शहर में त्यौहार के माहौल में युवा और बच्चों ने एकजुट होकर खुशी का इजहार करते हुए जुलूस निकालने का प्रयास किया। जिस पर प्रशासनिक और पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर उनकी समझाइश की।

शहर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल ने बताया कि शहर में पूरी तरह से शांति रही है। बघाना, कैंट और नीमच सिटी में कुछ युवा और बच्चों ने त्यौहार की खुशी पर एकत्रित होकर झंडे के साथ जुलूस निकालने का प्रयास किया। इस पर पुलिस ने सूचना पर पहुंचकर सभी को पूरे देशभर में धारा १४४ लगने के चलते जुलूस पर पाबंदी की समझाइश दी। जिसके बाद लोगों ने सड़क से हटकर मस्जिद के सामने एकत्रित होकर झंडे लहराए और खुदा की इबाबदत में नारेबाजी की।

कैंट पर सुबह-सुबह वाहन रैली निकालने का प्रयास
कैंट थाने में सुबह आठ बजे फव्वारा चौक जामा मस्जिद के पास से कुछ युवक वाहनों पर झंडे लेकर एकत्रित हुए और वाहन रैली लेकर फोर जीरो चौराहे की और निकले। इस दौरान मौजूद पुलिस अधिकारी ने कंट्रोल पर सूचना कर अधिकारियों को सूचित किया। जिस पर टीम ने मौके पर पहुंचकर उनकी समझाइश की। वहीं कैंट थाना क्षेत्र में ही बड़ी मंडी मदरसे से कुछ बच्चों और महिलाओं ने हाथ में झंडे लेकर जामा मस्जिद तक रैली निकाली। उसके बाद टैगोर मार्ग पर जाने का प्रयास कर रहे थे। प्रशासन और पुलिस ने पहुंचकर उनकी समझाइश की। इसी प्रकार नीमच सिटी थाना क्षेत्र में माधवगंज में भी कुछ युवकों ने रैली निकालने का प्रयास किया और ढोल वाले से मारपीट भी की और उसका ढोल फोड़ दिया। प्रभारी कलेक्टर भाव्या मित्तल, एसपी राकेश कुमार सगर सहित पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर उनकी समझाइश की।

जिले में पूर्णत: रही शांति
ईद मिलादुन्नबी त्यौहार पूरा शांति और सौहार्द के साथ जिले में मनाया गया। अयोध्या फैसला आने के बाद जिले में धारा १४४ लागू थी। जुलूस और सभा पर प्रतिबंध था। इसके चलते कुछ छुटपुट जगह न समझी में बच्चों ने जुलूस निकालने का प्रयास किया। उनके परिजनों और सभी की समझाइश की गई। जिले पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा।
- राकेश कुमार सगर, एसपी नीमच।