20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुंडागर्दी पर उतरा एमपी के बीजेपी नेता का बेटा, पुलिस ने निकाल दी हेकड़ी

Neemuch Police

2 min read
Google source verification

नीमच

image

deepak deewan

Jul 12, 2024

Neemuch BJP leader Rakesh Bhardwaj son Prabuddha Bhardwaj arrested

Neemuch BJP leader Rakesh Bhardwaj son Prabuddha Bhardwaj arrested

Neemuch BJP leader Rakesh Bhardwaj son Prabuddha Bhardwaj arrested एमपी में बीजेपी के एक नेता के बेटे ने खूब गुंडागर्दी दिखाई। जमीन विवाद को लेकर एक नारियल व्यापारी पिता पुत्र के साथ मारपीट की, तोड़फोड़ की और जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने शिकायत की तो पुलिस ने भी बेखौफ होकर कार्रवाई कर नेता पुत्र की सारी हेकड़ी निकाल दी। मामले में नेता के आरोपी पुत्र सहित कई बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

नीमच में वीर पार्क रोड स्थित धनलक्ष्मी ट्रेडर्स नारियल के व्यापारी संतोष रामनानी, उनके पुत्र व कर्मचारी के साथ 10 से 15 लोगों ने दुकान में घुसकर मारपीट करते हुए तोड़फोड़ की थी। गुरुवार को हुई इस वारदात की शिकायत केंट पुलिस को की गई। पीड़ित पक्ष ने बीजेपी नेता के पुत्र पर मारपीट करवाने के आरोप लगाए थे। पुलिस ने बीजेपी नेता राकेश भारद्वाज के पुत्र प्रबुद्ध भारद्वाज, राजेश खलीफा सहित करीब 10 बदमाशों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।

यह भी पढ़ें : एमपी में पटवारी ने किया बड़ा घोटाला, बदल डाले सैकड़ों भू स्वामी, अपनी ही जमीन से बेदखल हुए लोग

केंट पुलिस ने बीजेपी नेता राकेश भारद्वाज के पुत्र प्रबुद्ध भारद्वाज और उसके गुर्गे राजेश खलीफा व अन्य आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत दुकान में घुस कर तोड़फोड़ कर, मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने, लूट आदि की धारा 309 (2) ब 324(4), 331(5), 296, 351(2), 61(2), 191(2), 191 (3) T 190 में प्रकरण दर्ज किया है।

इन गंभीर धाराओं में आरोपियों को राउंडअप किया। मारपीट में जवाहर नगर निवासी 63 साल के नारियल व्यापारी संतोष रामनानी और उनके पुत्र 32 साल के मोहन रामनानी गंभीर रूप से घायल हुए जिनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। उनके कर्मचारी 29 साल के मोहसिन को भी चोट आईं हैं।

एसपी अंकित जायसवाल ने बताया कि केंट में जमीन विवाद को लेकर व्यापारी व उनके पुत्र के साथ मारपीट हुई थी। इस केस में मुख्य आरोपी प्रबुद्ध भारद्वाज, राजेश खलीफा सहित करीब 10 लोगों को राउंडअप किया है। आरोपियों में कुछ लोग ग्वालटोली और कुछ लोग मनासा थाना क्षेत्र के हैं। सभी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे में गिरफ्तारी कर ली गई है।