
Neemuch Collector Himanshu Chandra
मध्यप्रदेश के नीमच में कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने कड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने एक पटवारी और कॉलोनाइजर पर सख्ती दिखाते हुए एफआईआर FIR दर्ज करा दी। सिगोंली में अवैध कॉलोनी के मामल में यह कार्रवाई की गई। कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार के प्रतिवेदन के आधार पर पटवारी और कॉलोनाइजर के खिलाफ सिंगोली थाने में केस दर्ज करा दिया जिससे प्रशासनिक हल्कों में खलबली मच गई।
सिंगोली के सर्वे नंबर 70 में पटवारी सुरेंद्र सिंह चुंडावत द्वारा कॉलोनाइजर दीपक पारुंडिया को अनुचित लाभ पहुंचाने की शिकायत मिली थी। मामले की जांच की गई और इसमें पटवारी की संलिप्तता सामने आने के बाद कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने पटवारी सुरेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया था। अब पटवारी और कॉलोनाइजर पर पुलिस थाने में एफआईआर भी दर्ज करा दी गई है।
तहसीलदार राजेश सोनी के प्रतिवेदन के आधार पर राजस्व निरीक्षक बालकिशन धाकड़ ने सिंगोली थाना में पटवारी सुरेंद्र सिंह चुंडावत और कॉलोनाइजर दीपक पारुंडिया के खिलाफ केस दर्ज कराया। पटवारी और कॉलोनाइजर के खिलाफ सरकारी रिकॉर्ड में हेराफेरी करने, कूट रचित दस्तावेज तैयार करने और धोखाधड़ी को लेकर बीएनएस की धारा 318 (4), 336 (2) के अंतर्गत मामला दर्ज कराया गया है।
कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देश पर आरोपी कॉलोनाइजर के सभी नामांतरणों और खरीदी बिक्री पर भी रोक लगा दी गई है।
कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने अवैध कॉलोनाइजरों को साफतौर पर चेताते हुए कहा कि ऐसे मामलों में अब सख्ती की जाएगी।
Published on:
09 Nov 2024 08:49 pm
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
