31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीमच कलेक्टर ने थर्राया, एफआईआर दर्ज करा ​मचा दी खलबली

Neemuch Collector Himanshu Chandra मध्यप्रदेश के नीमच में कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने कड़ी कार्रवाई की है।

less than 1 minute read
Google source verification

नीमच

image

deepak deewan

Nov 09, 2024

Neemuch Collector Himanshu Chandra

Neemuch Collector Himanshu Chandra

मध्यप्रदेश के नीमच में कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने कड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने एक पटवारी और कॉलोनाइजर पर सख्ती दिखाते हुए एफआईआर FIR दर्ज करा दी। सिगोंली में अवैध कॉलोनी के मामल में यह कार्रवाई की गई। कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार के प्रतिवेदन के आधार पर पटवारी और कॉलोनाइजर के खिलाफ सिंगोली थाने में केस दर्ज करा दिया जिससे प्रशासनिक हल्कों में खलबली मच गई।

सिंगोली के सर्वे नंबर 70 में पटवारी सुरेंद्र सिंह चुंडावत द्वारा कॉलोनाइजर दीपक पारुंडिया को अनुचित लाभ पहुंचाने की शिकायत मिली थी। मामले की जांच की गई और इसमें पटवारी की संलिप्तता सामने आने के बाद कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने पटवारी सुरेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया था। अब पटवारी और कॉलोनाइजर पर पुलिस थाने में एफआईआर भी दर्ज करा दी गई है।

यह भी पढ़ें:7.50 लाख कर्मचारियों को अलग से मिलेगी एक माह की राशि, डीए के एरियर पर सामने आया बड़ा अपडेट

यह भी पढ़ें: एमपी में दौड़ेगी साढ़े 5 सौ से ज्यादा नई बसें, आने-जाने में आ रही झंझट होगी खत्म

तहसीलदार राजेश सोनी के प्रतिवेदन के आधार पर राजस्व निरीक्षक बालकिशन धाकड़ ने सिंगोली थाना में पटवारी सुरेंद्र सिंह चुंडावत और कॉलोनाइजर दीपक पारुंडिया के खिलाफ केस दर्ज कराया। पटवारी और कॉलोनाइजर के खिलाफ सरकारी रिकॉर्ड में हेराफेरी करने, कूट रचित दस्तावेज तैयार करने और धोखाधड़ी को लेकर बीएनएस की धारा 318 (4), 336 (2) के अंतर्गत मामला दर्ज कराया गया है।

कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देश पर आरोपी कॉलोनाइजर के सभी नामांतरणों और खरीदी बिक्री पर भी रोक लगा दी गई है।
कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने अवैध कॉलोनाइजरों को साफतौर पर चेताते हुए कहा कि ऐसे मामलों में अब सख्ती की जाएगी।