
अनशन पर बैठा था पिता, उधर बेटी ने सजा लिया मांग का सिंदूर
नीमच. मध्यप्रदेश के नीमच जिले में चर्चित नेहा जोशी अपहरण मामले में हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है, जहां नेहा के पिता बेटी को खोज निकालने के लिए अनशन पर बैठे थे, वहीं बेटी ने माता पिता से दु:खी होकर अपनी मांग का सिंदूर सजा लिया था, इस बात का खुलासा खुद बेटी ने किया तो सुनने वाले भी दंग रह गया, नेहा ने सिर्फ शादी ही नहीं करी, बल्कि उसके एक संतान भी है।
जानकारी के अनुसार नेहा जोशी ने पुलिस को बताया कि वो माता-पिता की प्रताडऩा से दुखी थी। वह एक मोबाइल खरीदकर लाई थी, इस बात से भी उसके माता-पिता बहुत नाराज हुए थे, ऐसे में उसने घर से भागने का विचार बना लिया और भादवामाता पहुंच गई थी, वहां पर उसे एक बुजुर्ग दंपत्ति मिले, तो वह उनके साथ ही चल दी, उन्होंने अपनी बेटी की तरह नेहा को रखा, इसके बाद उसकी शादी भी परिवार के ही एक लड़के हेमंत सिसौदिया से कर दी, नेहा ने बताया कि हेमंत मुझे पसंद आ गया। जिससे मेरी शादी हो गई और एक बच्चा भी है।
नेहा द्वारा किए गए खुलासे से साफ हो गया कि उसका कोई अपहरण नहीं हुआ था, वह खुद घर से चली गई थी। पुलिस नेहा जोशी, उसके पति और बच्चे को नीमच ले आई है। जहां न्यायालय के सामने उनके अधिकारिक बयान होंगे। उसके बाद वह अपने पति के साथ वापस प्रतापगढ़ भेज दी जाएगी। चूंकि नेहा जोशी बालिग है, इसलिए उसे अधिकार है कि वह अपनी स्वेच्छा से अपना घर बसाए और अपने पति के साथ रहे। नेहा जोशी के मिलने के साथ ही तमाम शंकाओं पर भी विराम लग गया है।
आपको बतादें कि पिछले 15 माह से नेहा जोशी अपहरण मामला चर्चा का विषय रहा, इस अपहरण मामले ने पुलिस से लेकर प्रशासन तक को हिला दिया था, आश्चर्य कि बात तो यह थी कि इतना लंबा समय बीत जाने के बाद भी क्यों पुलिस के हाथ नेहा जोशी नहीं लग रही थी, इस पर भी सवाल उठने लगे थे, लेकिन रविवार को पुलिस के हाथ सफलता लगी और पुलिस की टीम ने नेहा को समीपस्थ प्रतापगढ़ जिले से मिली है। नेहा के बयान के बाद उसे वापस भेज दिया जाएगा।
Published on:
10 Apr 2022 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
