
नीमच में भीषण एक्सीडेंट
नीमच. एमपी के नीमच में भीषण एक्सीडेंट हुआ है। यहां रोड एक्सीडेंट में एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। इस हादसे में चार अन्य लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि ट्रेक्टर— ट्राली में तेज रफ़्तार कार जा घुसी जिसके कारण सभी लोग उसमें फंस गए।
मनासा मंदसौर रोड पर यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार ट्रेक्टर— ट्राली सड़क किनारे खड़ी थी कि तेज रफ़्तार कार उसमें आ टकराई। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। कार में सवार परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में 35 साल के संदीप पाटीदार, 65 साल की सुशीलाबाई पाटीदार और 32 साल की जयंतीबाई पाटीदार की मौत हो गई। जबकि परिवार के ही 10 साल के नयन, 12 साल की चेतना, 55 साल की कमलाबाई और 35 साल के पप्पू पाटीदार घायल हैं।
पुलिस ने बताया कि रूपावास के पास यह दुर्घटना हुई, परिवार की कार मंदसौर की ओर से आकर सड़क किनारे खड़ी ट्रेक्टर— ट्राली से टकराई। सुबह करीब 4.30 बजे ये हादसा हुआ। हादसे में घायल हुए लोगों को नीमच भेजा गया जहां जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी घायलों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। परिवार उज्जैन से लौटकर आ रहा था।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी पिचक गई। तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। शव और घायल कार में फंस गए। मशीन से कार को काटकर लोगों को निकाला गया। बताया जा रहा है कि चालक को नीेंद का झोंका आ जाने से ये हादसा हुआ।
Published on:
27 May 2023 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
