3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुख्यात तस्कर कमल राणा के खास गुर्गे के साथ भाजपा विधायक की फोटोज वायरल

विधायक ने माना परिवार भाजपा से जुड़ा होने के कारण खींचे गए हैं फोटोज...

2 min read
Google source verification
neemuch.jpg

नीमच. मालवा क्षेत्र में सक्रिय कुख्यात तस्कर कमल राणा को राजस्थान क्राइम ब्रांच के द्वारा गिरफ्तार करने के बाद हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस ने गैंग से जुड़े 22 लोगों के नाम उजागर किए है। वहीं राजस्थान और मध्यप्रदेश पुलिस के भी कुछ नाम उजागर किए है। वहीं अब कमल राणा के खास गुर्गे हस्तीमल सुथार के साथ नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार के काफी नजदीकी के फोटो वायरल हुए हैं।

भाजपा विधायक के साथ तस्वीरें वायरल
कुख्यात तस्कर के खास गुर्गे हस्तीमल सुथार के नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार की तस्वीरें वायरल होने के बाद चर्चाओं का दौर शुरु हो गया है। बाजार में चर्चा बनी हुई है कि कुछ साल पहले तक पॉलिसी कलेक्शन करने वाला आज करोड़ों की संपत्ति का मालिक कैसे बना। पहले विधानसभा का चुनाव आमजन के सहयोग से लड़ा था। अगर इनकी संपत्ति की ईडी जांच करे तो बड़े खुलासे भी हो सकते हैं।


यह भी पढ़ें- 9 साल की बच्ची के पेट से निकला बालों का करीब 1 किलो का गुच्छा, डॉक्टर भी रह गए हैरान


राजनीति में तस्करों के परिवारों की घुसपैठ
नीमच की राजनीति में तस्करों के परिवारों की घुसपैठ हो गई है। पूर्व नीमच जिला पंचायत अध्यक्ष और कृषि उपज मंडी अध्यक्ष रहे ईश्वर पहलवान पर एनडीपीएस में हुई कार्रवाई। कृषि उपज मंडी अध्यक्ष रहे राजू तिवारी पर एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज है। वहीं वर्तमान में नीमच जनपद अध्यक्ष शारदा धनगर का बेटा धर्मेंद्र धनगर एनडीपीएस एक्ट में फरार है। जिसकी तलाश में वर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार के घर पर भी जोधपुर पुलिस ने दबिश दी थी। वहां से धर्मेंद्र फरार हो गया था। वहीं जगदीश गुर्जर नीमच जनपद अध्यक्ष रहे है, इन पर भी एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज है। जावद जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण पर भी तस्करों से गठजोड़ के सवाल उठे है। अब विधायक दिलीप सिंह परिहार के तस्करों के साथ कई मुद्रा में फोटो कुछ अलग ही कहानी बयां कर रहें हैं।

यह भी पढ़ें- जिसकी कलाई पर बांधी राखी, उसी भाई ने की घिनौनी हरकत, पढ़ें पूरी खबर


वायरल फोटो पर ये बोले विधायक
भाजवा विधायक दिलीप सिंह परिहार ने फोटोज वायरल होने के बाद कहा है कि चुनाव नजदीक होने के कारण विपक्षी छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहें हैं। मैं स्वीकार कर रहा हूं कि मेरे हस्तीमल सुथार के साथ फोटो हैं। उसका परिवार पुराने समय से जनसंघ से जुड़ा है, जिसके चलते जान पहचान है। वहीं जब मैं जीरन जाता हूं तो वह मिलने आता है। हम जनप्रतिनिधि है, कई लोग हमसे मिलते है और फोटो भी खिंचाते है। किसी को मना नहीं कर सकते है। अगर कोई गलत करेगा तो पुलिस है। वह भुगतेगा। भाजपा तस्करों का कोई सहयोग नहीं करती है।

देखें वीडियो- शिकार कर स्वीमिंग पूल में आराम फरमा रहा था अजगर