
नीमच में बैंक के कर्मचारी ने किया घपला
नीमच. सावधान! बैंक में भी आपका कैश पूरी तरह सुरक्षित नहीं है। बैंक के कर्मचारी ही डिपॉजिट के पैसे निकालकर करोड़ों रुपए डकार रहे हैं। एचडीएफसी बैंक के नीमच शाखा के कर्मचारी के 6 करोड़ से अधिक का घोटाला करने का ऐसा ही एक मामला सामने आया है। कर्मचारी ने कैश डिपॉजिट मशीन से रुपए गायब कर दिए।
कर्मचारी रितेश ठाकुर की ड्यूटी बैंक की कैश डिपॉजिट मशीन से रुपए निकालने की थी। रितेश ने रुपए बैंक में जमा कराने की बजाय अपने पास रख ली। बैंक के रतलाम डिविजन के मैनेजर नवीन प्रसाद निवासी नीमच की रिपोर्ट पर कैंट पुलिस ने कर्मचारी रितेश पर केस दर्ज किया है। कर्मचारी जबलपुर का रहने वाला है।
रितेश ठाकुर ने बैंक अफसरों के सामने बैंक से रुपए गबन करने की बात स्वीकार कर ली है। डेढ़ करोड़ रुपए बैंक को लौटा भी दिए हैं। बाकी राशि लौटाने के लिए समय मांगा है। इसके बाद जब बैंक अधिकारियों ने रितेश ठाकुर को कुछ समय के लिए छोड़ा तो वह अपने परिवार सहित नीमच स्थित मकान से फरार हो गया।
इस मामले में कैंट थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि बैंक रतलाम डिविजन मैनेजर रिपोर्ट पर नीमच ब्रांच के कर्मचारी रितेश ठाकुर पर 6 करोड़ से अधिक के गबन का केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
Published on:
27 Feb 2023 08:36 am
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
