30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीमच

VIDEO…दिल्ली में हुई साक्षी हत्याकांड के विरोध में सर्व समाज ने सौंपा ज्ञापन

- दोषी पर कठोर कार्यवही व कानून बनाने की मांग,35 से अधिक समाज के परिनिधि रहे मोजूद

Google source verification

नीमच। विगत दिनों 29 मई को दिल्ली में हुई नृशंस साक्षी हत्या कांड के विरोध में बुधवार को सर्व समाज नीमच के तत्वाधान में विभिन्न संगठनों के द्वरा महामहिम राष्ट्रपति प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि को सौंपा। ज्ञापन के पूर्व सभी सर्व समाज के प्रतिनिधि 40 नंबर चौराहा भारत माता प्रतिमा के समीप एकत्रित हुए यहां से वाहन रैली के रूप में सभी लोग कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां ज्ञापन सौंपा गया।

जिसमें बताया गया कि वर्तमान समय में आधुनिक एवं नवीन भारत निर्माण के अंतर्गत युवा पीढ़ी महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान कर रही है, जिसमें लडक़ों के साथ लड़कियां भी पूर्ण उत्साह व समर्पण के साथ राष्ट्र निर्माण में सहयोग प्रदान करते हुए हर क्षेत्र में बढ़-चढक़र भाग ले रही है राष्ट्र निर्माण में लड़कियों के बढ़ चढक़र भाग लेने में हर क्षेत्र में सहयोगी होने के उपरांत भी उन्हें कोई ठोस सुरक्षा प्रदान नहीं हो रही है एवं सुनियोजित षड्यंत्र के अंतर्गत एक वर्ग विशेष द्वारा आए दिन लड़कियों के साथ जघन्य अपराध किए जा रहे हैं जिसका ज्वलंत उदाहरण 29 मई 2023 को दिल्ली में 16 वर्षीय बालिका साक्षी के साथ सुनियोजित रूप से सोच समझकर अपराधी मोहम्मद साहिल द्वारा बीच राह में रोककर लगातार चाकू से करीब 34 बार कर साक्षी की जघन्य हत्या कर दी गई जिसके परिणाम स्वरुप समस्त सर्व समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है, दिल्ली की घटना के पूर्व भी वर्ग विशेष द्वारा ऐसी ही अनेक घटनाएं की गई है। जिससे सर्व समाज में आक्रोश होकर वर्ग विशेष के प्रति घृणा एवं गुस्सा व्याप्त है भारत एक लोकतांत्रिक राष्ट्र है और कानून व्यवस्थाओं से ही इस राष्ट्र का बुनियादी ढांचा मजबूत होता है। मौजूदा कानून व्यवस्था अथवा न्याय व्यवस्था का इन अपराधियों पर कोई भय नहीं है इसी की परिणति के चलते इस प्रकार की जघन्य एवं अमानवीय घटनाओं की पुनरावृत्ति हो रही है । वर्तमान में इस प्रकार के अपराधियों में भय पैदा हो ऐसा कोई कठोर कानून नहीं है। इसलिए इस संबंध में कठोरतम कानून बनाया जाए एवं इसके साथ ही त्वरित निराकरण हेतु विशेष न्यायालय का भी गठन किया जाए जिससे त्वरित निर्णय होकर अपराधियों में भय व्याप्त हो अन्यथा राष्ट्र में असंतोष एवं अशांति उत्पन्न होकर युवा पीढ़ी की दिशा परिवर्तित हो सकती है। ज्ञापन में मांग की गई है कि उक्त प्रकार के सुनियोजित जघन्य संगठित अपराध पर तत्काल अंकुश हेतु कठोरतम सख्त कानून बनाए जाएं तथा उक्त वर्ग विशेष के द्वारा किए जा रहे सुनियोजीत षडयंत्र पूर्वक जघन्य संगठित एवं योजनाबद्ध अपराधों पर सख्ती से उचित कार्रवाई की जा कर समाज की बहन बेटी को सुरक्षा प्रदान करने वैधानिक कार्रवाई की जान चाहिए।