
पोस्तादाना व्यापारी बाबू सिंधी के सेल टैक्स का छापा,पोस्तादाना व्यापारी बाबू सिंधी के सेल टैक्स का छापा
नीमच। वस्तु एंव सेवा कर (जीएसटी) विभाग की उज्जैन और रतलाम की संयुक्त टीम ने बुधवार सुबह करीब 12.15 बजे बघाना मंडी गेट स्थित हितांशी ट्रेडिंग कंपनी के कार्यालय पर दबिश दी। जो कि शहर के बड़े पोस्ता व्यापारी जय कुमार सबनानी उर्फ बाबू सिंधी की है। जीएसटी की कार्रवाई से आसपास के व्यापारियों में हडकंप मच गई। जीएसटी की बीस सदस्य टीम ने बाबू सिंधी के कार्यालय, गोदाम और घर पर दबिश देकर स्क्रूटनी कार्रवाई की। कार्रवाई लगातार देर शाम तक चलती रही।
उज्जैन वस्तु एंव सेवा कर (जीएसटी) विभाग के सीनियर सुप्रीडेंट जसराम मीणा ने बताया कि विभाग के उज्जैन और रतलाम की बीस सदस्य टीम ने नीमच के हितांशी ट्रेडिंग कंपनी पर लाखों की टैक्स चोरी की पुख्ता सूचना पर दोपहर करीब सवा बारह बजे दबिश दी। फर्म का मालिक बाबू सिंधी बड़े पोस्ता व्यापारी हैं। शहर के तीन स्थानों पर छापामार कार्रवाई की गई है। जिसमें बाबू सिंधी की दुकान मंडी प्रांगण स्थित हितेश ट्रेडिँग कंपनी, बाबू सिंधी के मकान विकास नगर एवं बाबू सिंधी का गोडाउन इंडस्ट्रीज एरिया में टीमों द्वारा रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। सीनियर सुप्रीडेंट मीणा ने बताया कि औषधि एवं व्यवसायिक फ सलों जैसे पोस्ता एवं सोयाबीन पर लगने वाले 5 प्रतिशत टैक्स का केस भुगतान नहीं किया गया है। जिसको लेकर आज सेंट्रल एक्साइज की टीम द्वारा सर्वे कार्रवाई की गई। कार्यवाही में व्यापारी के यहां आय, माल की रशीद एवं बाहर भेजे गए माल की रसीदें एवं रजिस्टरों की जांच की जा रही है, जांच संपूर्ण होने पर ही पता चलेगा कि उपरोक्त व्यापारी द्वारा कितने लाख की कर चोरी एवं टैक्स चोरी की गई थी। सूचना के अनुसार टैक्स चोरी करोड़ों की है। फिलहाल देर रात तक कार्रवाई जारी रहेगी। फर्म के मालिक जय कुमार उर्फ बाबू सिंधी को सुबह से सूचित कर बुलाया जा रहा है। लेकिन वह बाहर होने के बात कहकर आ स्टेटमेंट देने नहीं आ रहें हैं। उसके बाद ही पूरे टैक्स चोरी की गणना हो पाएगी। जबकि सूचना है कि वह नीमच में ही हैं।
टीम में यह रहे अधिकारी
उज्जैन वस्तु एंव सेवा कर (जीएसटी) विभाग के सीनियर सुप्रीडेंट जसराम मीणा के नेतृत्व में नीमच में बाबू सिंधी की फर्म पर स्क्रूटनी की कार्रवाई हुई। जिसमें उज्जैन जीएसटी विभाग के सुप्रीडेंट आशीष मिश्रा, शेलेष शर्मा, इंस्पेक्टर नगेंद्र सिंह, रतलाम विभाग के इंस्पेक्टर शरद मुंडेल और पीयूष दीक्षित सहित अन्य विभाग के अधिकारी शामिल थे।
मैं कल से बाहर हूं
मैं कल जरूरी काम से उदयपुर आ गया था। अभी मैं उदयपुर हूं। सूचना प्राप्त हुई थी कि सेंट्रल एक्साईज ने जांच की है। कर्मचारियों को सहयोग करने के लिए कह दिया गया था। जो भी उन्होंने पूछा जांच में सहयोग किया गया है।
- जय कुमार सबनानी उर्फ बाबू सिंधी, मालिक हितांशी ट्रेडिंग कंपनी नीमच।
Published on:
13 Feb 2020 02:04 am
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
