20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी की सभा से पूर्व रात में वाहन चैकिंग के दौरान छह व्यक्तियों से दस तलवार जब्त

मोदी की सभा से पूर्व रात में वाहन चैकिंग के दौरान छह व्यक्ति यों से दस तलवार जब्त

less than 1 minute read
Google source verification
patrika

आजमगढ़ क्राइम

नीमच। नीमच सिटी थाना की एफएसटी टीम ने मंदसौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा से पहले शुक्रवार देर रात वाहन चैकिंग के दौरान एक तुफान जीप में से दस व्यक्तियों के पास से दस धारदार तलवार जब्त की है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आम्र्स एक्ट की धारा 25 और 35 आईपीसी में प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की है।

सीएसपी नरेंद्र सोलंकी ने बताया कि शुक्रवार रात को नीमचसिटी थाना की एफएसटी टीम एवं चीता मोबाइल टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान मालखेड़ा फंटे पर एक जीप को रोका और उसकी तलाशी ली। इस दौरान जीप में से दस तलवार जब्त हुई, जो कि धारदार थी। पुलिस ने जीप में बैठे लोगों का नाम पूछा, जिनमें महाराष्ट्र धुले के ग्राम नाने निवासी संदीप पिता आनंद सिंह सौलूखे उम्र 26 वर्ष, सचिन पिता प्रताप सिंह महाले उम्र 27 वर्ष, विशाल पिता अशोक राजपूत उम्र 32 वर्ष, अजीतसिंह पिता मधुकरे देवरे उम्र 19 वर्ष, महेश पिता गनसिंह जाधव उम्र 26 वर्ष, विसरना गांव निवासी प्रमोद पिता बालू पाटिल उम्र 23 वर्ष होना बताया।

लायसेंस नहीं होना बताया

जो कि वाहन क्रमाक एमएच 26 वी 4960 में सवार थे। सभी से लायसेंस के बारे में पूछा, लायसेंस नहीं होना बताया। असभी आरोपी के खिलाफ धारा 25 और 35 के तहत आम्र्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की है। पुलिस रविवार को कोर्ट में पेश कर आरोपियों को रिमांड पर लेगी। इस दौरान उनसे पूछताछ होगी कि उन्होंने तलवार कहां से खरीदी है और किस उद्््देश्य से लेकर जा रहे थे।

कार्यवाहीं में योगदान रहा
हथियार पकडऩे में नीमच सिटी थाना प्रभारी संदीप सिंह तोमर, एसआर्ठ सुमित मिश्रा, आरक्षक खलील खान, दिलीप जाट, अशोक चंद्रावत का विशेष योगदान रहा है।