नीमच. चाईल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन की ओर से अटल बिहारी वाजपेयी बस्ती के बच्चों को बाल अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। रविवार को बस्ती के बच्चों को स्टेशनरी भी वितरित की गई। बस्ती के बच्चों को शिक्षा से जोडऩे का संस्था की ओर से निरंतर कार्य किए जा रहे हैं।
संस्था उपाध्यक्ष किशोर बागड़ी ने कहा कि छोटी छोटी खुशियां पाकर छोटे-छोटे बच्चों के चेहरे पर मुस्कराहट देख मन प्रसन्न हो जाता है। इस दौरान संस्था सदस्यों ने बच्चों को गुड हेबिट एवं बेड हेबिट के बारे में बताया। सभी बच्चों को रोज सुबह उठकर दांतों की सफाई करने, नहाने, भोजन करने से पहले साबुन से हाथ धोने आदि के बारे में जानकारी दी। संस्था सदस्य नितेश कुमावत ने बच्चों को पेन, रजिस्टर, मेरा पहला खिलौना, गरम-गरम स्वादिष्ट समोसे तथा केले वितरित किए। इस अवसर पर समाजसेवी भानुप्रताप सिंह राठौर, उमराव सिंह गुर्जर, राजीव भास्कर, मुकेश कालरा, विकास यादव, मनीष कदम, संस्था अध्यक्ष अनूप चौधरी, उपाध्यक्ष किशोर बागड़ी, तनमय अग्रवाल, सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वर नागदा सहित बस्तीवासी एवं नन्हे मुन्ने बच्चे आदि उपस्थित थे।