
panchayat chunav
नीमच. रविवार को मनासा, रामपुरा एवं कुकड़ेश्वर में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन एवं नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत स्थापित किए जाने वाले स्ट्रांग रूम का कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अधिकारियों से स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
रैली, जुलूस व वाहन की एसडीएम देंगे अनुमति
कलेक्टर मयंक अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक सूरजकुमार वर्मा ने मनासा क्षेत्र के भ्रमण दौरान रविवार को जन्नौद, कुंडालिया एवं हाड़ी पिपलिया में क्रिटीकल मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। कलेक्टर एवं एसपी ने रामपुरा में निर्माणाधीन रिंगवाल का भी अवलोकन किया। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से अतिवृष्टि से उत्पन्न होने वाली संभावित स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक तैयारियां करने के संबंध में चर्चा की। इस मौके पर एसडीएम पवन बारिया, थाना प्रभारी एवं तहसीलदार भी उपस्थित थे।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिए रैली, जुलुस, वाहनों व अन्य अनुमतियों हेतु संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को अधिकृत किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल द्वारा नगरीय निकाय नीमच के आम निर्वाचन के तहत रैली, जुलुस, वाहनों व अन्य अनुमतिया प्रदान करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) उपखण्ड नीमच को अधिकृत किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिए रैली, जुलुस, वाहनों व अन्य अनुमतियों हेतु संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को अधिकृत किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल द्वारा नगरीय निकाय नीमच के आम निर्वाचन के तहत रैली, जुलुस, वाहनों व अन्य अनुमतिया प्रदान करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) उपखण्ड नीमच को अधिकृत किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
Published on:
13 Jun 2022 11:41 pm
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
