20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल में छात्राओं से अश्लील हरकत करने वाला टीचर गिरफ्तार

2 महीने बाद रिटायर्ड होने वाला था शिक्षक..पास्को और एसटीएसटी एक्ट में मामला दर्ज

less than 1 minute read
Google source verification
neemuch.jpg

नीमच. नीमच जिले के मनासा अंतर्गत आने वाले हतुनिया गांव में शिक्षक द्वारा छात्राओं के साथ छेडख़ानी करने का मामला सामने आया हैं। मामले में छात्राओं ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। छात्राओं की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ पास्को एवं एसटीएसटी एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया।

स्कूल में छात्राओं से की अश्लील हरकत
थाना प्रभारी संदीप तोमर ने बताया कि हतुनिया के शासकिय माध्यमिक विद्यालय की दो नाबालिग छात्राओं ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की विद्यालय के शिक्षक कैलाश पिता भुवानीलाल हाड़ा ने स्कूल समय के दौरान अश्लील हरकत करते हुए छेड़खानी की। बालिकाओं की शिकायत पर उनके बयान दर्ज कर आरोपी शिक्षक के खिलाफ पास्को सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश करने पर उसे जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें- किसान की किडनैपिंग का LIVE VIDEO, पिता को बचाने चाकू लेकर दौड़ी 13 साल की बेटी

आरोपी दो महीने बाद होने वाला था रिटायर
हतुनिया स्कूल में पदस्थ प्रभारी प्रधानाध्यापक आरोपी कैलाशचंद्र हाडा दो महीने बाद शिक्षा विभाग से रिटायर्ड होने वाले थे। उससे पहले ही शिक्षक ने नाबालिग छात्राओं के साथ छेड़खानी की हरकत कर डाली। जिला शिक्षा अधिकारी सीके शर्मा का कहना है कि नाबालिग छात्राओं के साथ छेड़खानी की हरकत करने वाले प्रभारी प्रधानाध्यापक हाडा को निलंबित कर जांच की जा रही है।

देखें वीडियो- एसपी ऑफिस में आरक्षक ने अधिकारी के सामने फाड़ी अपनी वर्दी