1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां के पोस्टऑफिस में हो रहा ऐसा कुछ कि कर्मचारी खुद हैं परेशान

कुकड़ेश्वर का पोस्टऑफिस अपनी दुर्दशा पर बहा रहा आंसू

2 min read
Google source verification

नीमच

image

Mukesh Sharaiya

Feb 17, 2020

 There is something happening in the post office here that the employees themselves are worried

इस तरह पोस्टऑफिस के सामने बहता रहा है गंदा पानी।

नीमच. कुकड़ेश्वर में संचालित सबसे पुराना डाकघर इन दिनों अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। कुकड़ेश्वर रामपुरा रोड स्थित पुलिस थाने व शराब ठेके के बीच एक किराए के भवन में पोस्टऑफिस संचालित हो रहा है। यहां सुविधाओं का अभाव होने से कर्मचारी तक ठीक से काम नहीं कर पा रहे हैं।
डाकघर छोटी सी जगह में संचालित हो रहा है। यहां आम उपभोक्ताओं क ेलिए कोई सुविधा नहीं है। पोस्टऑफिस के बाबू व कर्मचारी भी स्वयं ठीक ढंग से बैठ नहीं पाते है। ऑफिस में जगह ही इतनी कम कि न तो वहां काउंटर लग सकता है और न ही ढंग से स्टेशनरी रखी जा सकती है। उपभोक्ता के बैठने की बात तो दूर की है। जब कर्मचारी ही स्वयं ठीक से बैठ नहीं पाते है तो दूसरों के बारे में सोचना बेमानी लगता है। आए दिन सरवर डाउन की समस्या बनी रहती है। बस स्टैंड से बिल्कुल लगे होने के कारण आम उपभोक्ता विशेषकर वृद्ध महिला, पुरूष व बच्चे यहां अधिक पहुंचते हैं। उन सभी को परेशान होना पड़ता है। पोस्ट ऑफिस के सामने सालभर गड्ढे में पानी भरा रहता है। इससे आम उपभोक्ताओं को आने जाने में परेशानी होती है। पिछले दिनों भी दो चार उपभोक्ता हादसे का शिकार होते होते बचे। इस संबंध में पोस्टऑफिस के माध्यम एवं आम नागरिकों ने संबंधित अधिकारियों को पोस्टऑफिस अन्यत्र स्थापित करने या स्वयं का भवन बनाने की मांग की, लेकिन उच्चाधिकारियों ने इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया। नागरिकों ने सांसद सुधीर गुप्ता को पोस्टऑफिस की समस्या के बारे में आवेदन देकर अवगत कराया था, लेकिन उनकी ओर से भी अब तक कोई सार्थक पहल होती नजर नहीं आई। अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी पोस्टऑफिस की सुध लेना उचित नहीं समझा। इस संबंध में पोस्टमास्टर दिलीपसिंह लेवड़ा ने बताया कि हम क्या करें।ं हमने उच्चाधिकारियों को लिखित में सूचना भेज दी है। नगर परिषद से भी ऑफिस के सामने बने गड्ढे को ठीक करने के लिए लिखा है। किसी ने भी इस ओर आज तक ध्यान नहीं दिया। नगर की जनता ने भी पोस्टऑफिस की सुध लेकर इसकी व्यवस्था सुधारने या अन्यत्र स्थापित करने की मांग की।