27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीमच जिले में रासुका के तहत मिलावटखोर पर तीसरी कार्रवाई

आरोपी मनीष अग्रवाल डेढ़ महीने से अधिक समय रह चुका है कनावटी जेल में

2 min read
Google source verification

नीमच

image

Mukesh Sharaiya

Dec 19, 2019

Third action on adulteration under Rasuka in Neemuch district

आरोपी मनीष अग्रवाल

नीमच. 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के तहत कलेक्टर अजयसिंह गंगवार ने एक ओर मिलावटखोर पर रासुका की कार्रवाई की है। नीमच जिले में अब तक तीन मिलावटखोरों पर रासुका की कार्रवाई हो चुकी है। बघाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सेंट्रल जेल इंदौर भेज दिया है।
आरोपी ने स्वयं जांच के लिए भेजा था नमूना
फर्म मनीष कुमार आशीष कुमार के यहां से खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने
तीन बार दबिश दी थी। तीनों बार धनिया का नमूना अवमानक पाया गया। शंका के आधार पर आरोपी मनीष अग्रवाल ने स्वयं धनिया का नमूना राष्ट्रीय प्रयोगशाला मैसूर भेजा था। वहां से प्राप्त जांच रिपोर्ट में धनिया में स्वास्थ्य के लिए असुरक्षित हरा रंग और सल्फर डायऑक्साइड पाया गया। इस आधार पर पुष्टि हुई कि आरोपी जनबूझकर धनिया में मिलावट कर रहा है। गंभीर श्रेणी का अपराध मानते हुए कलेक्टर ने आरोपी रासुका की कार्रवाई की है।
1398 किलो धनिया किया था जब्त
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीवकुमार मिश्रा ने 11 अगस्त 2099 को प्रायवेट बस स्टैंड पर दबिश देकर अजय ट्रेवल्स से 1398 किलोग्राम धनिया जब्त किया था। धनिया 35 बोरियों भरा हुथा। यह धनिया दिल्ली, गाजियाबाद भेजा जा रहा था। जांच में यह धनिया भी अवमानक पाया गया है। अयज टे्रवल्स संचालक को भी आरोपी बनाया गया है। जब्त धनिया टे्रवल्स कार्यालय में ही रखा है। दिवाली से पहले की गई इस कार्रवाई के चलते आरोपी मनीष अग्रवाल के खिलाफ भादवि की धारा 272, 273, 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया था। कोर्ट से आरोपी कनावटी जेल भेजा गया था। जहां करीब डेढ़ महीने रहा। हाईकोर्ट से जमनत मिलने पर कनावटी जेल से बाहर आया था। आरोपी के खिलाफ एक प्रकरण एडीजे, एक प्रकरण सीजेएम और एक प्रकरण अपील अवधि में है।
करीब 10 नमूनों की रिपोर्ट आई है असुरक्षित
बुधवार को भोपाल में खाद्य एवं सुरक्षा प्रशासन कंट्रोलर और वाइस कंट्रोलर ने बैठक ली थी। बैठक में बताया गया कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में अब तक की गई कार्रवाई में सबसे अधिक असुरक्षित खाद्य सामग्री नीमच जिले में पाई गई है। अब तक करीब 10 से अधिक नमूने असुरक्षित पाए गए हैं। इस आधार पर जिले में कम से कम 10 से अधिक लोगों पर रासुका की कार्रवाई संभव है।
- संजीवकुमार मिश्रा, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी