
नीमच. रोड पर नोटों की बारिश होते हुए आपने अभी तक फिल्मों में देखी होगी लेकिन नीमच में जब रोड पर नोटों की बारिश होने लगी तो लोग हैरान रह गए। शहर के कैंट थाने के ठीक सामने एक ने 500-500 रुपए के नोटों की बारिश कर दी। महिला ने हवाए में जैसे ही 500-500 रुपए के कई नोट उड़ाए तो लोग अपनी अपनी गाड़ियां रोककर रोड पर नोट लूटने लगे इससे कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। हालांकि कुछ ही मिनटों में पुलिस ने लोगों को तितर-बितर कर दिया। बीच रोड पर नोटों की बारिश करती महिला का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
महिला ने रोड पर की नोटों की बारिश
मामला गुरुवार रात का है जब करीब 8 बजे एक महिला ने कैंट थाने के सामने अचानक रोड पर आकर अपने बैग से 500-500 रुपए के नोट निकालकर रोड पर उड़ाने शुरु कर दिए। कुछ ही देर में महिला ने 500 के कई नोट हवा में उछाल दिए जो पूरी रोड पर बिछ गए। महिला को इस तरह से नोटों की बारिश करते देख रास्ते से गुजरने वाले लोग हैरान रह गए और अपनी अपनी गाड़ियां खड़ी कर नोट लूटने में लग गए। हालांकि कुछ ही मिनटों में पुलिस थाने के बाहर आई और नोट लूटने के लिए लगी भीड़ को तितर बितर किया। इसी दौरान किसी राहगीर ने महिला का रोड पर नोट उड़ाते वीडियो अपने मोबाइल में कैप्चर कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो-
आखिर महिला ने क्यों उड़ाए रोड पर नोट?
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों के मन में पहला सवाल है कि आखिर ये महिला कौन है और ऐसी क्या वजह है कि उसने रोड पर नोटों की बारिश कर दी। तो चलिए आपको बताते हैं कि ये महिला शहर के राजीव नगर की रहने वाली है। जिसका आरोप है कि उसके बेटे ने उसके साथ एक महीने पहले बेरहमी से मारपीट की थी। बेटी की करतूत की शिकायत उसने पुलिस में भी की लेकिन पुलिस ने एक महीने बीतने के बाद भी कार्रवाई नहीं की है। वो गुरुवार को भी बेटे पर कार्रवाई की फरियाद लेकर पहुंची थी लेकिन पुलिस ने उसकी नहीं सुनी। इससे महिला भड़क गई और थाने के बाहर आकर रोड पर नोट उड़ाने शुरु कर दिए। महिला का कहना था कि पुलिस को नोट चाहिए न तो लो मैंने सारे नोट उड़ा दिए। इस मामले पुलिस की ओर से कोई अधिकृत बयान नहीं आया है। वहीं कुछ लोगों का ये भी कहना है कि महिला आए दिन इस तरह के हाई वाल्टेज ड्रामे करती रहती है।
देखें वीडियो-
Published on:
16 Jun 2023 06:22 pm
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
