29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीमच जिले की बेटी ने ऐसा क्या किया प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता रणवीरसिंह भी रो दिए

बेटी को देख पिता की आंखों से भी निकले आंसू  

less than 1 minute read
Google source verification

नीमच

image

Sachin Trivedi

Dec 10, 2021

Neemuch

नीमच जिले की बेटी का सम्मानित करते हुए विधायक परिहार।

मुकेश सहारिया, नीमच. जिले के एक गांव की बेटी ने कलर्स चैनल पर चल रहे रणवीर सिंह के शो द बिग पिक्चर में शामिल होकर नीमच का नाम रोशन कर दिया। कलर्स के द बिग पिक्चर शो में नीमच की बेटी ने अपने पिता की आंखों में आंसू ला दिए वहीं फिल्म एक्टर रणवीर सिंह को भावुक कर दिया।

नीमच के छोटे से ग्राम पिपलोन निवासी दिनेश शर्मा की बेटी मोनिका शर्मा कलर्स चैनल के शो द बिग पिक्चर में सिलेक्ट हुई। फोटो देखकर प्रश्नों क जवाब देने वाले इस शो में मोनिका शर्मा 10 प्रश्नों का जवाब देकर 50 लाख रुपए तक पहुंच गई थी। सिर्फ दो सवालों का जवाब देकर वह करोड़पति बन जाती, लेकिन जवाब पर असंमजस होने पर गेम से क्वीट कर गई। फिल्म एक्टर रणीवरसिंह ने जब मोनिका शर्मा से पूछा कि वे इन रुपयों का क्या करेंगी तो उसका जवाब था सबसे पहले अपने पिता को बाइक दिलाउंगी। वे रोज गांव से नीमच जाते हैं तो लिफ्ट लेते हैं। मोनिका की इस बात को सुनकर पिता दिनेश शर्मा भी भावुक हो गए। दिनेश शर्मा ने कहा साइकिल पर चलने वाले व्यक्ति को मेरी बेटी ने प्लेन में बैठा दिया। बाप-बेटी के आंसू देख रणवीरसिंह भी भावुक हो गए थे। मोनिका शर्मा का पूरा कार्यक्रम कलर्स चैनल पर 12 दिसंबर को प्रसारित होगा। मोनिका नीमच के छोटे से गांव पिपलोन की निवासी है और मंदसौर से एमसीए कर रही हैं। उसके पिता दिनेश शर्मा नीमच के टीवीएस शोरूम के वर्कशॉप पर कार्य करते हैं। शुक्रवार को नीमच जिले का नाम रोशन करने वाली इस बेटी का सम्मान विधायक दिलीपसिंह परिहार ने किया। साथ ही उसके उज्जवल भविष्य की कामना भी की गई।