11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

हिप्नोटाइज करके महिला से लूट : बदमाश उंगली दिखाकर मांगता गया, महिला ने खुद दे दिए आभूषण, हैरान कर देगा वीडियो

robbery case by hypnotism : लूट की ऐसी वारदात अबतक नहीं देखी होगी आपने। हिप्नोटाइज करके महिला से लूटे जेवरात। बदमाश ने उंगली दिखाकर महिला से मांगी सोने की चेन, अंगूठी और महिला। महिला ने बिना विरोध किए चुपचाप सब बदमाश को सौंप दिया। सामने आया CCTV फुटेज।

less than 1 minute read
Google source verification
robbery case by hypnotism

robbery case by hypnotism :मध्य प्रदेश के नीमच जिले के जावद नगर से लूट का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां गुरुवार को बदमाशों ने बस स्टैंड स्थित एक स्टेशनरी की दुकान पर महिला संचालक के साथ हैरतअंगेज ढंग से लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि महिला से लूट करने वाले बदमाश ने उसे हिप्नोटाइज करके हाथ में पहनी सोने की अंगूठी और गले में पहनी सोने की चेन लेकर मोटरसाइकिल से फरार हो गए।

लूट की इस सनसनीखेज वारदात की शिकार हुई महिला का कहना है कि उसे हिप्नोटाइज कर बदमाश ने उससे पैसे और जेवर की लूट की है। पीड़िता ने बताया कि उसे बस ये समझ आ रहा था कि, जिस चीज को उंगली के इशारे से सामने खड़ा शख्स मांग रहा था, उसे वो चीज शख्स को देना थी। घठना के समय उसे कुछ समझ ही नहीं आ रहा था। हालांकि, बाद में पीड़िता ने परिवार के साथ जावद थाने पहुंचकर लूट की शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल, पुलिस ने मामले में केस दर्ज करते हुए अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

सामने आया लूट का सनसनीखेज वीडियो

खास बात ये है कि लूट की इस हैरतअंगेज वारदात से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वीडियो में शातिर बदमाश महिला से बातें करते दिखाई दे रहा है। यही नहीं, देखते ही देखते वो महिला को उंगली से इशारे करता जाता है और एकाएक महिला भी उसे बिना विरोध किए सोने की चेन, अंगूठी और केश उसे दे देती है। एक अन्य सीसीटीवी में 2 बदमाश दुकान के अंदर आते नजर आए हैं और बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।