26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Colombia Landslide: अब तक 3 लोगों की मौत, 20 अभी भी हैं फंसे हुए

कोलंबिया में लैंडस्लाइड होने की वजह से 3 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे के बाद 20 लोग अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं।

2 min read
Google source verification
Colombia Landslide

Colombia Landslide, Photo- Patrika

साउथ अमेरिका (South America) स्थित देश कोलंबिया (Columbia) में रविवार भीषण लैंडस्लाइड का मामला देखने को मिला है। कोलंबिया के नॉर्थवेस्ट इलाके में तेज़ बारिश की वजह से यह हादसा हुआ। इस लैंडस्लाइड की वजह से पुएब्लो रिको (Pueblo Rico) इलाके में एक बस कर मोटरसाइकिल दुर्घटना का शिकार हो गई। रिपोर्ट के अनुसार बस में 25 लोग थे। इस हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। साथ ही 20 लोग अभी भी मलबे के नीचे फंसे हुए हैं।


मृतकों में एक सात साल की बच्ची भी

पुएब्लो रिको के सिविल डिफेंस ऑफिशियल्स ने जानकारी देते हुए बताया है कि मृतकों में एक सात साल की बच्ची भी थी। घटना के बारे में कोलंबिया के राष्ट्रपति गस्तावो पेट्रो (Gustavo Petro) ने दुःख व्यक्त करते हुए इसे एक दुर्भाग्यवश घटना बताया है।


यह भी पढ़ें- फुटबॉल लीजेंड Pele जल्द लौटेंगे घर, बेटी ने बताया - तबियत है स्थिर

रेस्क्यू ऑपरेशन है जारी

रिपोर्ट के अनुसार दुर्घटना स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बचावकर्मियों ने अब तक 9 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। साथ ही अन्य फंसे हुए लोगों को भी सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश जारी है।

बस ड्राइवर की समझदारी ने बचाया

सुरक्षित बचे हुए 9 लोगों में से एक ने रेडियो स्टेशन पर बात करते हुए बताया कि बस ड्राइवर की समझदारी की वजह से लैंडस्लाइड के सबसे बुरे पहलू से बस बच गई। उसने बताया कि जब लैंडस्लाइड हो रही थी, तब बस थोड़ा पीछे थी। ऐसे में बस ड्राइवर ने बस को धीमी रफ्तार में पीछे की तरफ ही रखा, जिससे बस और उसमें बैठे यात्री लैंडस्लाइड की सीधी मार से बच गई।


40 सालों में सबसे भीषण बारिश

कोलंबिया में लैंडस्लाइड का कारण भीषण बारिश है। अगस्त से बारिश का यह दौर शुरू हुआ था और सरकार के अनुसार 40 सालों में यह सबसे भीषण बारिश है। इस वजह से अब तक कई हादसे हो चुके हैं, जिनमें करीब 270 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

यह भी पढ़ें- Pakistan: आम जनता कंगाल, सेना मालामाल