एक संस्था के ऑनलाइन सर्वे में यह खुलासा हुआ। सर्वे में लोगों से पूछा गया था कि क्या वह अमरीकी चुनाव में आने वाले परिणामों को स्वीकार करेंगे। प्रोजेक्ट के कार्यकारी निदेशक एलिजाबेथ एंडरसन ने कहा कि सर्वे के परिणाम चौंकाने वाले हैं। यदि उनका उम्मीदवार हार जाता है तो लगभग एक तिहाई अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं होंगे।
किसने किया सर्वे ऑनलाइन सर्वे द नॉनपार्टिशियन वल्र्ड जस्टिस प्रोजेक्ट के तहत किया गया। यह संस्था 100 से अधिक देशों में लोकतंत्र की मजबूती का सूचकांक रखती है। सर्वे 10 जून से 18 जून के बीच किया गया। इसमें 1046 परिवारों के साथ ऑनलाइन साक्षात्कार लिया गया।
चुनाव के बाद हो सकता है संघर्ष सर्वे के मुताबिक 29 फीसदी रिपब्लिकन और 56 फीसदी डेमोक्रेट्स मानते हैं कि चुनावी प्रक्रिया भ्रष्टाचार से मुक्त है। इस दौरान 43 फीसदी रिपब्लिकन और 84 फीसदी डेमोक्रेट्स का कहना था कि देश में वोटों की गिनती सही ढंग से की जाती है। एंडरसन ने कहा कि परिणामों से साफ है कि चुनाव के बाद संघर्ष भी हो सकता है।