8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अमरीका में हारने पर 46% रिपब्लिकन और 27% डेमोक्रेट स्वीकार नहीं करेंगे परिणाम

लोकतंत्र के भरोसे पर आंच : सर्वे में लोगों ने कहा- विपरीत नतीजों पर बदलने की कार्रवाई

less than 1 minute read
Google source verification

वॉशिंगटन. अमरीका में लोगों का लोकतंत्र से भरोसा घट रहा है। एक सर्वे के मुताबिक अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव हारने पर 46 फीसदी रिपब्लिकन और 27 फीसदी डेमोक्रेट परिणामों को स्वीकार करने को तैयार नहीं है। इनमें से 14 फीसदी रिपब्लिकन और 11 फीसदी डेमोक्रेट का कहना है कि वे परिणाम बदलने के लिए कार्रवाई करेंगे।

एक संस्था के ऑनलाइन सर्वे में यह खुलासा हुआ। सर्वे में लोगों से पूछा गया था कि क्या वह अमरीकी चुनाव में आने वाले परिणामों को स्वीकार करेंगे। प्रोजेक्ट के कार्यकारी निदेशक एलिजाबेथ एंडरसन ने कहा कि सर्वे के परिणाम चौंकाने वाले हैं। यदि उनका उम्मीदवार हार जाता है तो लगभग एक तिहाई अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं होंगे।

किसने किया सर्वे

ऑनलाइन सर्वे द नॉनपार्टिशियन वल्र्ड जस्टिस प्रोजेक्ट के तहत किया गया। यह संस्था 100 से अधिक देशों में लोकतंत्र की मजबूती का सूचकांक रखती है। सर्वे 10 जून से 18 जून के बीच किया गया। इसमें 1046 परिवारों के साथ ऑनलाइन साक्षात्कार लिया गया।

चुनाव के बाद हो सकता है संघर्ष

सर्वे के मुताबिक 29 फीसदी रिपब्लिकन और 56 फीसदी डेमोक्रेट्स मानते हैं कि चुनावी प्रक्रिया भ्रष्टाचार से मुक्त है। इस दौरान 43 फीसदी रिपब्लिकन और 84 फीसदी डेमोक्रेट्स का कहना था कि देश में वोटों की गिनती सही ढंग से की जाती है। एंडरसन ने कहा कि परिणामों से साफ है कि चुनाव के बाद संघर्ष भी हो सकता है।