6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5 ऐसी SUVs जिसकी कीमत 10 लाख रुपये से कम, हाल ही में लॉन्च हुई Exeter भी शामिल

5 Best SUVs under 10 lakhs: हम आज 5 ऐसी एसयूवी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 10 लाख रुपये से कम है। इस लिस्ट में हाल ही में लॉन्च हुई हुंडई मोटर की सबसे किफायत एसयूवी एक्टर का नाम भी शामिल है।

2 min read
Google source verification
5 Best SUVs under 10 lakhs

5 Best SUVs under 10 lakhs

आप भी किफायती कीमत में एक शानदार फीचर्स और माइलेज वाली एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो, ये खबर आपके लिए है। हम आज 5 ऐसी एसयूवी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 10 लाख रुपये से कम है। इस लिस्ट में हाल ही में लॉन्च हुई हुंडई मोटर की सबसे किफायत एसयूवी एक्टर का नाम भी शामिल है।

Hyundai Exter

इस लिस्ट में पहले नंबर पर हुंडई मोटर्स की सबसे किफायती एसयूवी एक्सटर का नाम शामिल है। निर्माता ने इस एसयूवी को यूथ को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है। कंपनी ने Hyundai Exter को 6 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लांच किया है। वहीं Hyundai India इस एसयूवी की डिलीवरी 11 जुलाई से शुरू कर दी है। यह गाड़ी 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 81bhp और 114Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह एसयूवी मैन्युअल और स्मार्ट ऑटो ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आई है। साथ ही इसमें CNG का भी विकल्प मिलता है।

TATA Nexon

टॉप फाइव गाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार टाटा नेक्सन है। ये कार तीन इंजन वेरिएंट डीजल और पेट्रोल और ऑटोमैटिक के साथ मार्केट में उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत 7 लाख 80 हजार रुपये है।
यह भी पढ़ें: 2023 Porsche Cayenne और Cayenne Coupe इंडिया में हुई लॉन्च

Kia Sonet

किआ सोनेट एक फाइव सीटर एसयूवी है। जिसकी शुरुआती कीमत 7.79 लाख रुपये है। यह एसयूवी तीन इंजन विकल्प के साथ मार्केट में उपलब्ध है। इसमें 1.2 पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर डीजल इंजन और 1.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है।
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Grand Vitara में पैदल यात्री के लिए मिलेगा ये सेफ्टी फीचर