
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हारने को लेकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर जमकर भड़ास निकाली है। आकाश चोपड़ा ने कहा कि आरसीबी ने 17 के आईपीएल इतिहास में इस कमी को हल करने की कोशिश तक नहीं की कि उनकी गेंदबाजी में हमेशा समस्या रही है। बता दें कि आरसीबी ने विराट कोहली की शतकीय पारी की बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। इसके बाद मेजबान राजस्थान रॉयल्स ने पांच गेंद शेष रहते 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। इस दौरान आरसीबी की गेंदबाजी बेहद साधारण रही।
आईपीएल 2024 में लगातार आरसीबी के खराब प्रदर्शन को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने टीम मैनेजमेंट को आड़े हाथों लिया। इस सीजन में पांच में से चार मैच गंवाने वाली आरसीबी की गेंदबाजी इस साल भी बेहद खराब रही है। चोपड़ा ने कहा कि आरसीबी ने कभी भी अपनी इस खामी को दूर करने की कोशिश नहीं की है। आपके पास युजवेंद्र चहल जैसा शानदार स्पिनर था, लेकिन आपने उसे भी जाने दिया।
जानें क्या कहा आकाश चोपड़ा ने
आकाश चोपड़ा ने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा कि आरसीबी ने वानिंदु हसरंगा को खरीदने के लिए चहल को जाने दिया और फिर उसे भी अनकैप्ड भारतीय स्पिनरों पर भरोसा करके जाने दिया। आरसीबी के लिए गेंदबाजी ही हमेशा से कमजोर कड़ी रही है। लेकिन इस समस्या से निपटने के लिए अभी तक उन्हें कोई प्रयास करते भी नहीं देखा है। जहां तक बल्लेबाजी की बात है तो कोहली के साथ 3 विदेशी बल्लेबाज की रणनीति आईपीएल के पहले सीजन से अब तक काम नहीं आई है। अधिकतर टीम अलग रास्ते पर चल रही होतीं हैं, लेकिन आरसीबी नहीं।
यह भी पढ़ें : मुंबई में सूर्यकुमार यादव की एंट्री तो दिल्ली से इस दिग्गज की छुट्टी, आज 2 बड़े बदलाव तय!
सहवाग ने भी आरसीबी की दुर्दशा के लिए टीम मैनेजमेंट को ही जिम्मेदार ठहराया
बता दें कि पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी आरसीबी की दुर्दशा के लिए टीम मैनेजमेंट को ही जिम्मेदार ठहराया है। राजस्थान के खिलाफ मैच में प्रदर्शन को लेकर सहवाग ने कहा कि आरसीबी को जिस तरह से स्टार्ट मिला था, उस हिसाब से 200 के आसपास रन बनने चाहिए थे, लेकिन 20 रन कम बने। विराट कोहली के बल्ले से शतक आया, लेकिन उनके अलावा कोई खिलाड़ी फॉर्म में नहीं था। वे अंत तक खेले, लेकिन उनका किसी ने साथ ही नहीं दिया।
यह भी पढ़ें : क्या दिल्ली को हरा आज पहली जीत दर्ज करेगी मुंबई, जानें अब तक किसका पलड़ा रहा भारी
Published on:
07 Apr 2024 02:51 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
