नई दिल्ली

क्या सीएम योगी के दफ्तर में छापा मारेगी सीबीआई और ईडी? आम आदमी पार्टी का बड़ा दावा

Aam Aadmi Party: आम आदमी पार्टी की विधायक और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने यूपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। आतिशी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'X' पर लिखा "एक के साथ एक बोतल शराब फ्री मिल रही है। मुझे उम्मीद है भाजपा वाले इसके खिलाफ विरोध करने आएंगे। मुझे उम्मीद है कि इस घोटाले की जांच ईडी और सीबीआई तुरंत शुरू करेंगे।”

2 min read

Aam Aadmi Party: दिल्ली में बुधवार को आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने कहा "भारतीय जनता पार्टी शासित उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में, चाहे नोएडा, मुजफ्फरनगर या मेरठ हो। सोशल मीडिया पर इन शहरों के वीडिया वायरल हो रहे हैं। इसमें दिख रहा है कि शराब की दुकानों पर भीड़ लगी है। मारामारी मची है। भगदड़ मच रही है, क्योंकि भाजपा सरकार एक शराब की बोतल के साथ एक बोतल शराब फ्री दे रही है। हमने सोशल मीडिया पर वी‌डियो देखा है लोग एक-दूसरे पर चढ़ रहे हैं। कूद रहे हैं, दुकानों में भाग-भागकर घुस रहे हैं फ्री शराब की बोतल लेने के लिए। मैं भारतीय जनता पार्टी से पूछना चाहती हूं कि क्या भाजपा उत्तर प्रदेश समेत आसपास के राज्यों के लोगों को शराबी बनाना चाहती है?

आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने आगे कहा "मैं भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से पूछना चाहती हूं कि क्या योगी जी आपकी सहमति के साथ एक बोतल पर एक शराब की बोतल फ्री दे रहे हैं? तीसरी बात अगर सहमति के साथ नहीं कर रहे तो क्या भाजपा सड़क पर उतरकर इसका विरोध करेगी? भाजपा ने तो कहा था कि एक बोतल शराब के साथ एक बोतल फ्री देने का मतलब है भ्रष्टाचार। इसका मतलब है कि यूपी में बहुत बड़ी धांधली हुई है। योगी जी के ऑफिस में कब सीबीआई की रेड पड़ेगी। ईडी की छापेमारी होगी। ये हम भारतीय जनता पार्टी से जानना चाहते हैं।"

दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने लिखा "योगी जी के राज में शराब पर बम्पर ऑफर। यूपी में एक के बदले एक शराब की बोतल फ्री मिल रही है। ये है असली शराब घोटाला, लेकिन चारों तरफ सन्नाटा छाया हुआ है। सारे TV चैनल “गजनी मोड” में हैं। RSS और BJP के नेता इस पर खामोश हैं। 29 मार्च को यूपी के सभी जिलों में AAP का आंदोलन होगा।"

यूपी में क्यों फ्री मिल रही एक के साथ दूसरी शराब की बाेतल?

आम आदमी पार्टी ने जिस बात को मुद्दा बनाया है। उसके बारे में अब जानकारी भी ले लीजिए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ज्यादातर वीडियो दिल्ली से सटे एनसीआर में आने वाले शहरों के हैं। इसमें नोएडा, मुजफ्फरनगर, मेरठ जैसी जगहों पर कई शराब की दुकानों पर ऑफर चल रहा है। जिसमें एक बोतल शराब के साथ दूसरी बोतल फ्री दी जा रही है। इसी के चलते शराब की दुकानों पर लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं। शराब प्रेमी जल्दी के चक्कर में धक्का मुक्की करते भी नजर आते हैं। लोग कई महीने का कोटा फुल करने के चक्कर में मारमारी करते दिखाई देते हैं। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण सालाना लाइसेंस है।

दरअसल, यूपी में पिछले दिनों शराब की दुकानों का ई-लॉटरी ‌सिस्टम से आवंटन किया गया था। इस दौरान एनसीआर के कई जिलों में शराब की दुकानें चला रहे संचालकों को इसमें मौका नहीं मिला। इसके साथ ही 31 मार्च को आबकारी विभाग के सालाना लाइसेंस की अवधि भी समाप्त हो रही है। ऐसे में सभी दुकान संचालकों को 31 मार्च से पहले अपनी दुकान में जमा स्टॉक खत्म करना होगा। इसलिए इन दुकान संचालकों ने एक बोतल शराब पर दूसरी फ्री का ऑफर दिया है। ऐसे में लोग इस मौके का पूरा फायदा उठाने के लिए जमकर शराब की खरीदारी कर रहे हैं।

Also Read
View All

अगली खबर