6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक की मुश्किलें बढ़ीं, राउज एवेन्यू कोर्ट ने पुलिस की ये मांग मानी

Naresh Balyan MCOCA Case: नरेश बाल्यान की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं, क्योंकि दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मकोका मामले की जांच की अवधि को 60 दिन के लिए बढ़ा दिया है। हालांकि दिल्ली पुलिस ने 90 दिन की मोहलत मांगी थी।

2 min read
Google source verification
Naresh Balyan MCOCA Case: आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक की मुश्किलें बढ़ीं, राउज एवेन्यू कोर्ट ने पुलिस की ये मांग मानी

Naresh Balyan MCOCA Case: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के उत्तम नगर से पूर्व विधायक नरेश बालियान की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। शनिवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को ‘आप’ के पूर्व विधायक नरेश बालियान के खिलाफ मकोका मामले की जांच पूरी करने के लिए 60 दिन का अतिरिक्त समय दिया है। हालांकि पुलिस ने अदालत से 90 दिन का समय मांगा था। नरेश बालियान पर गैंगस्टर कपिल सांगवान के साथ साठगांठ का आरोप है। पुलिस का दावा है कि उन्होंने संगठित अपराध सिंडिकेट के एक सदस्य को गिरफ्तारी से बचाने के लिए आर्थिक मदद दी थी।

4 दिसंबर 2024 को गिरफ्तार हुए थे नरेश बालियान

दिल्ली पुलिस ने 4 दिसंबर को संगठित अपराध से जुड़े एक मामले में मकोका के तहत आम आदमी पार्टी के उत्तम नगर से पूर्व विधायक नरेश बालियान को गिरफ्तार किया था। उसी दिन उन्हें जबरन वसूली के एक अन्य मामले में अदालत से जमानत मिल गई थी। वार्ता न्यूज एजेंसी के अनुसार, उत्तम नगर से पूर्व विधायक नरेश बालियान को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक साल पुराने जबरन वसूली के मामले में पहले हिरासत में लिया। बाद में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू और बालियान से जुड़े कथित वायरल ऑडियो की भी जांच कर रही है। जिसके चलते बालियान को जेल से रिहाई नहीं मिल पाई। बालियान की 90 दिन की हिरासत अवधि 3 मार्च को समाप्त हो रही थी।

कोर्ट में जमानत का दिल्ली पुलिस ने किया था विरोध

गिरफ्तारी के बाद जब नरेश बालियान ने अदालत से जमानत मांगी तो दिल्ली पुलिस ने इसका विरोध किया था। पुलिस के अधिवक्ता ने कोर्ट में दलील दी थी कि नरेश बालियान की गैंगस्टर कपिल सांगवान (Kapil Sangwan) उर्फ नंदू के साथ करीबी साठगांठ है। पुलिस ने कोर्ट को बताया था कि मामले के सह-आरोपी रितिक उर्फ पीटर और सचिन चिकारा ने स्वीकार किया है कि नरेश बालियान सांगवान के संगठित अपराध सिंडिकेट में न केवल मददगार था। बल्कि एक साजिशकर्ता के रूप में भी भूमिका निभा रहा था। पुलिस का दावा है कि बाल्यान ने अपराध के बाद अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए सिंडिकेट के एक सदस्य को आर्थिक मदद भी मुहैया कराई थी।

यह भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल इस जन्म में ‘तिहाड़’ से बाहर नहीं आएंगे…दिल्ली विधानसभा में प्रवेश वर्मा का दावा

पूर्व विधायक नरेश बालियान के अधिवक्ता ने क्या कहा था?

इस पूरे मसले पर नरेश बालियान की तरफ से पेश अधिवक्ता एमएस खान ने तर्क देते हुए कहा था कि प्राथमिकी में कोई नया अपराध नहीं है। संगठित अपराध आईपीसी के तहत अन्य अपराधों से अलग है। वकील ने तर्क दिया कि मकोका के तहत प्राथमिकी संगठित अपराध के खिलाफ नहीं है, यह कपिल सांगवान के नेतृत्व वाले संगठित अपराध सिंडिकेट के खिलाफ है। मकोका के तहत बालियान की गिरफ्तारी पर ‘आप’ नेता मनीष सिसोदिया ने नाराजगी जताई थी। मनीष सिसोदिया ने कहा था "पीएमएलए-मकोका जैसे कानून इनके लिए महज औजार हैं। जब भी किसी नेता को झूठे मामले में फंसाना होता है, ये कोई न कोई धारा लगा देते हैं। शुक्र है कि ये अमेरिका का कोई कठोर कानून नहीं लगा सकते, वरना वो भी लगा देते।"