बिहार में वोटर लिस्ट पर सियासी घमासान जारी है। चुनाव आयोग की तरफ से किए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर संसद में जारी महासंग्राम के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान सामने आया। उन्होंने वोटर लिस्ट पर बड़ा दावा किया। कहा कि भाजपा हर चुनाव जीतने के लिए नई रणनीति बनाती है। भाजपा कार्यकर्ता चुनाव बूथ पर ऐसी मशीन लेकर आते हैं जिससे वह बूथ पर ही चुनाव आयोग का आईडी कार्ड बना लेते हैं। इतना ही नहीं, आधार कार्ड तक बना लेते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तरप्रदेश में भाजपा के इशारे पर चुनाव आयोग ने 18 हजार वोट डिलीट कर दिए। बार-बार शिकायतों के बावजूद चुनाव आयोग कार्रवाई नहीं करता है।