नई दिल्ली. नए सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत तथा वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोवा ने शनिवार को कार्यभार संभाल लिया। सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग तथा वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरुप राहा के कार्यकाल का शनिवार को अंतिम दिन था। जनरल रावत को कार्यभार सौंपे जाने से पहले यहां साउथ ब्लॉक में जनरल सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
वायु भवन में वायुसेना प्रमुख राहा तथा नए वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोवा को भी गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जनरल सिंह तथा एयर चीफ मार्शल राहा शनिवार को सेवानिवृत्त हो गए।
बक्शी नहीं देंगे इस्तीफा
थल सेना के लेफ्टिनेंट जनरल प्रवीण बक्शी ने शनिवार को इन अटकलों को खारिज कर दिया कि नए सेना प्रमुख की नियुक्ति के दौरान उनके वरीयता क्रम का उल्लंघन होने पर वह इस्तीफा देना चाहते हैं। बक्शी ने कहा कि वह पहले की ही तरह पूर्वी कमान का पूरी निष्ठा के साथ नेतृत्व करते रहेंगे।