
Arpita Ghosh Resignation.
नई दिल्ली। Arpita Ghosh Resignation. पश्चिम बंगाल राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाली टीएमसी नेता अर्पिता घोष (tmc mp Arpita Ghosh) ने राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के मुताबिक सदन के सभापति ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। इस संबंध में संसदीय प्रधान सचिव पी.पी.के. रामाचार्युलु की ओर से पत्र भी जारी किया गया है। राज्यसभा सचिवालय ने बुधवार को इस संबंध में जानकारी साझा की है।
राज्यसभा में हंगामें के बाद हुई थीं निलंबित
बता दें कि अर्पिता घोष (tmc mp Arpita Ghosh) उन लोगों में शामिल हैं, जिन्हें हाल ही में संपन्न संसद सत्र में राज्यसभा (rajya sabha) में हंगामे के दौरान निलंबित कर दिया गया था। सदन में हुए इस हंगामे के दौरान सांसद और मार्शल दोनों कथित रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद हंगामा करने वाले कई सांसदों पर निलंबन की कार्रवाई की गई थी।
मिल सकती है अहम जिम्मेदारी
हालांकि अर्पिता घोष की ओर से अभी इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। वहीं उनके इस्तीफे के बाद से कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। अगर सूत्रों की मानें तो अर्पिता घोष (tmc mp Arpita Ghosh) को संगठन में अहम जिम्मेदारी दी जाएगी। तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सूत्रों ने बताया कि आने वाले दिनों में वह संगठनात्मक स्थिति में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगी।
अगर अर्पिता (tmc mp Arpita Ghosh) के राजनीतिक करियर पर एक नजर डालें तो थियेटर डायरेक्शन और अभिनय के क्षेत्र से जुड़ीं अर्पिता घोष ने साल 2010 में अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी। अर्पिता टीएमसी (TMC) के चर्चित नेताओं में शुमार है। बताया जा रहा है कि अर्पिता ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर ही सांसद पद से इस्तीफा दिया है।
Published on:
15 Sept 2021 10:41 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
