3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi Budget Session: केजरीवाल और सिसो‌दिया के हारने पर डांस कर रही थीं आतिशी…बजट सत्र में बोले प्रवेश वर्मा

Delhi Budget Session: दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र के पांचवें दिन पीडब्‍ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने नेता प्रतिपक्ष आतिशी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के हारने पर आतिशी खुशी मना रही थीं।

3 min read
Google source verification
Delhi Budget Session: केजरीवाल और सिसो‌दिया के हारने पर डांस कर रही थीं आतिशी…बजट सत्र में बोले प्रवेश वर्मा

Delhi Budget Session: दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र का शुक्रवार को पांचवां और आखिरी दिन रहा। इस दौरान सदन की कार्यवाही के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष में कई बार बहस होने से हंगामेदार स्थिति बनी रही। एक ओर जहां सत्ता पक्ष ने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर करारे तंज कसे। वहीं आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सदन से बाहर जाकर विधानसभा अध्यक्ष पर पक्षपात का आरोप लगा दिया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के विधायकों ने भाजपा सरकार के खिलाफ सदन के बाहर प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने महिला समृद्धि योजना को लेकर भाजपा पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया।

महिला समृद्धि योजना को लेकर आम आदमी पार्टी का हंगामा

दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को बजट सत्र के दौरान महिला समृद्धि योजना को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायकों ने जमकर हंगामा किया। इस बीच दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने प्रश्नकाल के दौरान नेता प्रतिपक्ष आतिशी पर निशाना साधा। प्रवेश वर्मा ने कहा “आतिशी 8 तारीख से ही बहुत खुश हैं। वह शाम को बहुत खुश थीं, इस बात का जश्न मना रही थीं कि उनकी सरकार हारी, अरविंद केजरीवाल हारे, मनीष सिसोदिया हारे और वह डांस कर रही थीं। सिर्फ आतिशी ही नहीं, इनके जीते हुए सारे विधायक खुश हैं कि केजरीवाल चुनाव में हार गए, क्योंकि उन्हें पता है कि वह बिना किसी रोक-टोक के सदन में सवाल उठा सकते हैं।”

प्रवेश वर्मा ने सभी विधानसभा क्षेत्रों को लेकर किया दावा

आईएएनएस के अनुसार, दिल्ली सरकार में पीडब्‍ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा “मैं आपको बताना चाहता हूं कि हमारी सरकार सिर्फ 48 विधायकों का ही ख्याल नहीं रखेगी बल्कि सभी 70 निर्वाचन क्षेत्रों की जिम्मेदारी लेगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि हमारे निर्वाचन क्षेत्र आपस में जुड़े हुए हैं। हम यह 22 विधानसभा को अलग नहीं देख सकते हैं। पानी-सीवर का काम होगा तो सभी 70 विधानसभा में होगा, सिर्फ 48 विधानसभा में नहीं होगा।”

यह भी पढ़ें : कहां से लाए हो भाई…आतिशी के लिए बोले प्रवेश वर्मा! दो आप विधायक निलंबित

इसके अलावा दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी नेता प्रतिपक्ष आतिशी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा “उनकी पार्टी (AAP) दस साल तक सत्ता में रही, फिर भी वे हमें ज्ञान दे रहे हैं कि सदन को कैसे आगे बढ़ाना है, आम आदमी पार्टी के नेता इस पर व्याख्यान देने की कोशिश करते हैं। लेकिन मुझे विपक्ष की नेता आतिशी के रवैये को देखकर अफसोस होता है कि जो कभी मुख्यमंत्री थीं, सदन में उनका बचकाना व्यवहार निराशाजनक है।”

मनजिंदर सिंह सिरसा ने आगे कहा “आतिशी का सदन में इस तरह की अपरिपक्व हरकतें, हंसी-मजाक करना, गैर-पेशेवर तरीके से ताली बजाना सदन की गरिमा का अपमान है। ऐसे व्यक्तियों का हमारे सामने बैठना दुर्भाग्यपूर्ण है। यह एक गंभीर सदन है। जहां चर्चा दिल्ली के लोगों के सामने आने वाले मुद्दों और उनके समाधान पर केंद्रित होनी चाहिए। लेकिन आम आदमी पार्टी के विधायक हंसी-मजाक में अपना समय निकाल रहे हैं। उन्हें दिल्ली की जनता और उनके मुद्दों से कुछ भी लेना-देना नहीं है।”

यह भी पढ़ें : ये वही आतिशी हैं…’आप’ और सपा पर क्यों भड़की भाजपा? गौशाला बनाम इत्र पार्क पर मचा बवाल

फिर चर्चा में आया मुस्तफाबाद का नाम

दिल्ली में शुक्रवार को बजट सत्र के बीच विधानसभा उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट ने मुस्तफाबाद का नाम बदलने को लेकर प्रस्ताव दिया है। उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए बताया “मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र का नाम बदलने के लिए मेरे द्वारा प्रस्ताव लाया गया है। 1998 से 2008 के बीच जब मैं विधायक था, तब इस क्षेत्र का नाम करावल नगर था। मुस्तफाबाद का नाम किसी धार्मिक गुरु के नाम पर नहीं रखा गया है।”

मोहन सिंह बिष्ट ने आगे कहा “यहां मुस्तफा नाम का एक प्रॉपर्टी डीलर हुआ करता था, जिसने कुछ राजनीतिक लोगों के साथ मिलकर मेरे दूसरे निर्वाचन क्षेत्र में जाने के बाद इस क्षेत्र का नाम बदलकर मुस्तफाबाद रख दिया। आज हर कोई मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र का नाम बदलकर शिव विहार करने की मांग कर रहा है।”

इसको लेकर आम आदमी पार्टी की विधायक और नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा “प्रधानमंत्री मोदी जी ने दिल्ली की जनता से वादा किया था कि 8 मार्च को दिल्ली की महिलाओं के बैंक खातों में 2500 रुपये जमा किए जाएंगे। आज जब हमने विधानसभा में इस योजना को लागू करने की समयसीमा के बारे में पूछा तो AAP विधायकों को सदन से बाहर निकाल दिया गया। अब जब भाजपा 2500 रुपये नहीं देना चाहती, गैस सिलिंडर नहीं देना चाहती तो मुस्तफाबाद का नाम बदलने की बात कर रही है।”


बड़ी खबरें

View All

नई दिल्ली

दिल्ली न्यूज़

ट्रेंडिंग