6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अरुणाचल प्रदेश में बिहार के तीन मजदूरों की मौत, रात में सोते समय उपर से गिरी चट्टान

बिहार के 3 मजदूरों की अरुणाचल प्रदेश में मौत हो गई, जबकि कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है। यह हादसा अरुणाचल प्रदेश के करदाबी के पालन में हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification
3 laborers of Bagaha died in Arunachal Pradesh, rock falls while sleeping

3 laborers of Bagaha died in Arunachal Pradesh, rock falls while sleeping

बिहार के बगहा से बड़ी खबर सामने आ रही है। अरुणाचल प्रदेश में चट्टान गिरने से हुए हादसे में बिहार के तीन मजदूरों की मौत हो गई। अरुणाचल के करदाबी जिला के पालन में चट्टान गिरने से यह हादसा हुआ। वहीं हादसे में दर्जनों मजदूरों के घायल होने की खबर है। मौत की खबर के बाद मजदूरों के गांव में कोहराम मच गया है। यह हादसा बुधवार रात को हुआ, जिस वक्त सभी मजदूर सो रहे थे। सभी मृतक पश्चिमी चंपारण जिले के रहने वाले थे।

ये सभी मजदूर अरुणाचल प्रदेश में सड़क निर्माण में मजदूरी करने आए थे। सभी मजदूर मजदूरी करने के बाद रात में सो रहे थे, तभी अचानक से उनपर चट्टान टूटकर गिर गया। चट्टान के गिरने से 3 मजदूरों की मौके पर मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हो गए हैं। घायलों में किसी का पैर टूटा है तो किसी के कमर में चोट आई है। सभी घायलों को करदाबी के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं।

मृतकों में रामनगर के खटौरी गांव के बिन्द मुसहर, विजय मुसहर और चौतरवा थाना के सिकटौल के राजेश मुसहर शामिल है। सिकटौल के रहने वाले विकेश मुसहर उर्फ मंटू मुसहर बुरी तरह घायल हो गए है। उनकी कमर टूट गई है, अस्पताल में इलाज जारी है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पूरे गांव में सन्नटा पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल ही गया हो गया है। गांव भर में शोक का माहौल है।

यह भी पढ़ें: पत्नी को मंदिर में छोड़कर गर्लफ्रैंड के साथ बाइक पर घूम रहा था पति, पत्नी ने पकड़ा तो चप्पलों से पीटा