
केजरीवाल बर्थ-डे : कुछ ऐसे बयान जिनके कारण वे सुर्खियों में रहे और देशभर में हुई उसकी आलोचना
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आज (16 अगस्त, गुरुवार) जन्मदिन है। वे आज 50 वर्ष के हो गए हैं। केजरीवाल का जन्म 16 अगस्त 1968 को हुआ था। लेकिन इनसबके बीच आज का दिन बेहद ही दुखद है। देश के पूर्व प्रधानमंत्री और दिग्गज भाजपा नेता अटल बिहारी वाजपेयी का सेहत नाजुक होने के कारण मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है। बहरहाल आज हम आपको केजरीवाल के जन्मदिन पर कुछ ऐसे बयानों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके कारण वे सुर्खियों में बने रहे और देशभर में उसकी आलोचना भी हुई।
चुवाव आयोग को बताया रीढ़विहीन
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पंजाब समेत पांच राज्यों के चुनाव के दौरान एक विवादित बयान दिया था जिसके बाद इसकी काफी आलोचना हुई थी। केजरीवाल ने चुनाव आयोग पर टिप्पणी करते हुए ऐसे शब्दों का प्रयोग किया था जो कि एक सभ्य समाज में वर्जित होता है। केजरीवाल ने चुनाव आयोग को बेहया और रीढ़विहिन संस्था बताया था। केजरीवाल ने ने कहा था चुनाव आयोग पीएम नरेंद्र मोदी के सामने आत्मसमर्पन कर दिया है। इस बयान के बाद केजरीवाल की काफी आलोचना हुई थी।
पीएम मनोरोगी और कायर हैं
केजरीवाल ने पीएम पद की मर्यादा को तार-तार करते हुए एक ऐसी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था जिससे उन्हें काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी। केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी के लिए अमर्यादित शब्दों की टिप्पणी की थी। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मनोरोगी और कायर हैं। इस बयान के बाद देश के वर्ग के लोगों ने केजरीवाल के बयान की कड़े शब्दों में निंदा की थी।
मोदी जी 12वीं पास हैं
बता दें कि केजरीवाल ने एक बार नहीं कई बार अर्यादित शब्दों को इस्तेमाल किया है, जिससे उनकी काफी आलोचना हुई है। केजरीवाल ने 2016 के दिसंबर में पीएम मोदी पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री की डिग्री फर्जी है। केजरीवाल ने कहा था कि पीएम मोदी 12वीं पास हैं। 2016 में 15 दिसंबर को एक ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए कहा था कि मोदी जी 12वीं पास हैं। उसके बाद की डिग्री फर्जी हैं। इस बयान के बाद भाजपा नेता सूर्य रोंगफर ने केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था। अदालत ने 30 जनवरी 2017 को पेश होने का आदेश दिया था लेकिन वे पेश नहीं हुए थे। बता दें कि केजरीवाल ने पीएम मोदी की ओर से किए गए नोटबंदी की घोषणा के संदर्भ में पीएम मोदी के लिए अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया था।
जेटली हर दिन भीख मांगते हैं
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के लिए बहुत ही गलत टिप्पणी की थी। अपनी गलत टिप्पणियों के लिए केजरीवाल के खिलाफ कई सारे मानहानि के मामले चल रहे हैं। इनमें से केजरीवाल ने कई के साथ समझौता कर लिया तो कई से सार्वजनिक तौर पर माफी मांग ली। अरुण जेटली ने भी केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है। बता दें कि केजरीवाल ने टिप्पणी करते हुए कहा था कि 'जेटली जी रोज खड़े होकर भीख मांग रहे हैं कि केजरीवाल जी मांफी मांग लीजिए।'
नजीब जंग को बताया था मोदी का नौकर
आपको बता दे कि दिल्ली में केजरीवाल और उपराज्यपाल के बीच हर रोज किसी न किसी मामले को लेकर लड़ाई होते रहते थे। इस बीच केजरीवाल अपनी सारी मर्यादा को भुल कर ऐसे शब्दों को प्रयोग करते थे जो कि किसी भी संवैधानिक पद पर बैठ व्यक्ति के लिए बेहद ही शर्मनाक है। केजरीवाल ने उपराज्यपाल नजीब जंग पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वे दलाल, मोदी के नौकर और घुटना टेकने वाले हैं। हालांकि इसके बाद नजीब जंग ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। लेकिन अब उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ भी केजरीवाल के 36 के आंकड़े हैं। लगातार दोनों के बीच किसी ने किसी मुद्दे पर टकराव होता ही रहता है। बता दें कि इन सब बयानों के अलावे अनगिनत ऐसे बयान हैं जिसके कारण केजरीवाल को काफी आलोचना झेलनी पड़ी है और सार्वजनिक तौर पर माफी भी मांगनी पड़ी है।
Published on:
16 Aug 2018 03:37 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
