9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi Elections 2025: मैंने अपने पूरे जीवन में ऐसा व्यक्ति नहीं देखा…केंद्रीय गृहमंत्री ने गिनाई केजरीवाल की खामियां

Delhi Elections 2025: दिल्ली चुनाव 2025 के लिए भाजपा ने शनिवार को अपना तीसरा संकल्प पत्र जारी कर दिया। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर सियासी हमले किए।

3 min read
Google source verification
Delhi Elections 2025: मैंने अपने पूरे जीवन में ऐसा व्यक्ति नहीं देखा…केंद्रीय गृहमंत्री ने गिनाई केजरीवाल की खामियां

Delhi Elections 2025: दिल्ली चुनाव के लिए भाजपा ने शनिवार को अपना तीसरा संकल्प पत्र जारी कर दिया। इसमें पाकिस्तानी शरणार्थियों से लेकर अवैध कॉलोनियों तक मतदाताओं को साधने की कोशिश की गई है। शनिवार को भाजपा के घोषणापत्र की खूबियां बताते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक ओर जहां दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को कटघरे में खड़ा किया। वहीं दूसरी ओर भाजपा की कार्यशैली के प्रति लोगों को आश्वस्त भी किया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा "दिल्ली में चुनाव प्रभावित करने के लिए एक गंभीर झूठ फैलाया जा रहा है। लोगों को फोन कर कहा जा रहा है कि भाजपा आएगी तो दिल्ली में चल रही सारी योजनाएं बंद कर दी जाएंगी। हमने इससे ज्यादा नीच राजनीति नहीं देखी। मैं बताना चाहता हूं कि दिल्ली में चल रही गरीब कल्याण योजनाएं बंद नहीं की जाएंगी।"

अरविंद केजरीवाल पर अमित शाह ने किया पलटवार

दरअसल, दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी के संयोजक अर‌विंद केजरीवाल ने कई बार दिल्ली की कानून व्यवस्‍था को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर सीधे हमले किए। इसको लेकर शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा “हमने जनता के वादे पूरे न करने वाली सरकारें देखी हैं। एक ऐसी सरकार केजरीवाल दिल्ली में चला रहे हैं जो वादे करते हैं। पूरे नहीं करते हैं और फिर से जनता के सामने झूठ के पुलिंदे के साथ उपस्थित होते हैं। मैंने अपने पूरे राजनैतिक जीवन में ऐसा व्यक्ति नहीं देखा है।”

अमित शाह ने फिर उठाया शीशमहल का मुद्दा

अमित शाह ने आगे कहा “मैं सबसे पहले अरविंद केजरीवाल को यह याद दिलाना चाहता हूं कि इन्होंने कहा था कि मैं और मेरी सरकार का कोई मंत्री सरकारी बंगला नहीं लेंगे, लेकिन सरकार आते ही बंगला लिया। दस साल से बंगले में रह रहे हैं। यहां तक तो ठीक था। 51 करोड़ से ज्यादा खर्च कर 50 हजार गज का चार बंगलों को मर्ज कर एक शीशमहल बनाया। इसमें महंगे फर्नीचर और सामान का इस्तेमाल किया गया। ये घर के अंदर रहकर भी आज तक दिल्ली की जनता को जवाब नहीं दे रहे हैं।”

यह भी पढ़ें : RTI ने केजरीवाल को फिर बेनकाब किया…भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने किया नया दावा

शराब घोटाले का मुद्दा उठाकर अरविंद केजरीवाल को घेरा

अमित शाह ने आगे कहा “मैं पूछने आया हूं अन्ना के आंदोलन से आपकी राजनीतिक पार्टी का जन्म हुआ। आपने सादगी का वादा किया था। कहा था न गाड़ी लेंगे न बंगला लेंगे। ये करोड़ों रुपये का घर बनाकर केजरीवाल जी रह रहे हैं। आज दिल्ली की जनता जवाब मांग रही है। आपने कहा था कि रिहायशी क्षेत्रों में शराब की दुकानें बंद करा देंगे। केजरीवाल जी, आप रिहायशी क्षेत्र छोड़िए आपने स्कूलों, मंदिरों और गुरुद्वारों को नहीं बख्‍शा। इसके बगल में शराब की दुकानों को लाइसेंस देकर हजारों करोड़ का घोटाला किया है।”

यमुना की सफाई और मोहल्ला क्लीनिक पर सवाल

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा ”केजरीवाल ने कहा था सात साल में यमुना जी को एकदम शुद्ध कर दूंगा। लंदन की थेम्स नदी जैसा बना दूंगा। मैं दिल्लीवालों के सामने यमुना में डुबकी लगाउंगा। केजरीवाल जी, दिल्ली की जनता आज विश्व प्रसिद्ध डुबकी की राह देख रही है। कब लगाओगे? दिल्ली को फ्री क्लीनिक और अस्पताल देंगे। इसके बदले आपने दिल्लीवालों को मोहल्ला क्लीनिक बनाकर दे दिया, लेकिन मोहल्ला क्लीनिक में ऑपरेशन हो रहे हैं क्या? मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर अस्पतालों के मॉडल और वादे से मुकर गए। 24 घंटे सातों दिन स्वच्छ पानी देने का वादा भी पूरा नहीं किया। इसके अलावा जब भी प्रदूषण बढ़ता है। दिन में तीन प्रेस कॉन्फ्रेंस करने और दूसरों को दोषी बनाने के अलावा आपने कुछ नहीं किया।”

अमित शाह ने केंद्र सरकार के काम गिनाए

शनिवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा “दस साल में दिल्ली में नरेंद्र मोदी सरकार की जिम्मेदारी है दिल्ली के इन्फ्रास्ट्रक्चर की। हमने 41 हजार करोड़ रुपया सड़कों पर 15 हजार करोड़ रुपया रेलवे और 21 हजार करोड़ रुपये एयरपोर्ट पर खर्च किए। एक प्रकार से अगर नरेंद्र मोदी सरकार दिल्ली में काम न करती तो आज दिल्ली रहने लायक नहीं होती। दिल्ली में आज गरीब कल्याण अन्न योजना में 73 लाख लाभार्थी हैं।"

यह भी पढ़ें : हनुमान जी से मैं कह दूंगा, वो मेरी सुनते हैं…अरविंद केजरीवाल ने जनता से की ये खास अपील

केंद्रीय गृहमंत्री ने आगे कहा "पीएम स्वनिधि योजना में ढाई लाख रेहड़ी पट्टी वाले लोगों को लोन दिया गया। हमने आवास योजना में भी लोगों को घर दिए। पीएम उज्‍ज्वला योजना के तहत 2.60 लाख लोगों को गैस कनेक्‍शन दिया। 488 दुकानों पर सस्ती दवाइयां प्रधानमंत्री जन आरोग्य परियोजना के तहत उपलब्‍ध कराई। श्रम योगी मानव धन में 11 हजार सब्सक्राइबर बने। 17450 दिल्ली के किसानों को सम्मान निधि दी जा रही है। एक करोड़ 33 लाख बल्ब भाजपा सरकार ने बांटे। भाजपा जो कहती है वो करती है।”