26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्लफ्रेंड के लिए प्रेमी ने बुक कराई 90 हजार रुपए की घड़ी, पर अब है हवालात के अंदर

राजधानी दिल्ली के सिविल लाइंस थाना पुलिस ने उस प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है जो अपनी गर्लफ्रेंड को महंगी घड़ी गिफ्ट करने के लिए 90 हजार रुपए की राडो घड़ी की ठगी कर ली।

2 min read
Google source verification
गर्लफ्रेंड के लिए प्रेमी ने बुक कराई 90 हजार रुपए की घड़ी, पर अब है हवालात के अंदर

गर्लफ्रेंड के लिए प्रेमी ने बुक कराई 90 हजार रुपए की घड़ी, पर अब है हवालात के अंदर

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में लगता है कि ठगी करने वालों का आतंक बढ़ता जा रहा है। दरअसल एक आशिक मिजाज प्रेमी अपनी प्रेमिका के प्यार में इस कदर पागल हो गया कि उसे सही गलत का कुछ भी फर्क नहीं है। अपनी प्रेमिका को महंगा गिफ्ट देकर खुश करने के लिए प्रेमी ने एक ऐसी साजिश रजी की सभी हैरान हैं। राजधानी दिल्ली के सिविल लाइंस थाना पुलिस ने उस प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है जो अपनी गर्लफ्रेंड को महंगी घड़ी गिफ्ट करने के लिए 90 हजार रुपए की राडो घड़ी की ठगी कर ली। बता दें कि जब यह मामला पुलिस के पास पहुंचा तो फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी को मॉडल टाउन से गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पुलिस की पहचान वैभव खुराना के रूप में हुई है। वैभव बीटेक करने के बाद गुरुग्राम के एक होटल में सुपरवाइजर के पद पर काम करता था।

63 की उम्र में भी नहीं उतरा आशिकी का भूत, एक साथ संभालता था 5 गर्लफ्रेंड..पूरा सच जान ठनक जाएगा माथा

आरोपी ने किस तरह से की ठगी

आपको बता दें कि यह मामला बीते 23 जुलाई का है। उत्तरी जिला की पुलिस उपायुक्त नूपुर प्रसाद ने बताया है कि बीते 23 जुलाई को के साहु ने सिविल लाइंस थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। शिकायतकर्ता के साहू एक घड़ी दुकान में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता है। अपने शिकायत में साहू ने पुलिस को बताया कि एक अनजान ग्राहक ने 90 हजार रुपए की राडो कंपनी की घड़ी बुक कराई थी। डिस्काउंट के बाद ग्राहक को 67 हजार रुपए देने थे। आरोपी वैभव ने डिलीवरी ब्वॉय को पहले कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर बुलाया। बाद में रुपये देने के बहाने उसे सिविल लाइंस इलाके में एक घर के पास ले आया। आरोपी डिलीवरी ब्वॉय से घड़ी लेने के बाद उसे मकान का कॉलबेल बजाने के लिए कहा। साथ ही वह अपनी बाइक रोककर आने की बात कही। के. साहू दरवाजे पर पहुंचा, इसी बीच बाइक सवार युवक फरार हो गया।

दिल्ली: सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर लड़कियों से करता था अश्लील बातें, गिरफ्तार

कैसे हुई गिरफ्तारी

आपको बता दें कि पुलिस ने मामले की जांच शुरु की। जांच में पुलिस को वह नंबर मिला जिससे आरोपी वैभव ने घड़ी बुक कराई थी। जिस नंबर से बुक कराया गया था वह नंबर जीटीबी नगर में रहने वाले एक शख्स के नाम पर रजिस्टर्ड था। लेकिन जब पुलिस वहां पहुंची तो पता चला कि उस नंबर को फोन उसके पास नहीं है। इसके पुलिस ने उस नंबर का कॉल डिटेल निकाला। कॉल डिटेल से पता चला कि इस नंबर से एक लड़का एक लड़की से लकातार बात करता था। जब उस दूसरे नंबर पर बात की गई तो लड़की ने सारा राज खोल दिया। लड़की ने पूछताछ में बताया कि यह नंबर उसके ब्वॉयफ्रेंड वैभव का है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने वैभव को गिरफ्तार कर लिया और घड़ी को भी बरामद कर लिया है।