5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयमाल के बाद दुल्हन का रूप देखकर भौचक्का रह गया दूल्हा, थोड़ी देर खड़ा रहा फिर…

Bride Groom Dance: शादी में जयमाल के दौरान भोजपुरी गाने पर दुल्हन के जबरदस्त डांस किया। जिसे देखकर दूल्हा खुद को रोक नहीं पाया। दूल्हा-दुल्हन के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification
Bride Groom Dance: भोजपुरी गाने पर दुल्हन के ठुमके देख खुद रोक नहीं पाया दूल्हा, जबरदस्त वायरल हो रहा शादी का ये वीडियो

सोशल मीडिया पर शादी के दौरान दूल्हा-दुल्हन के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है। (फोटोः @iamAshwiniyadav)

Bride Groom Dance: शादी-ब्याह के सीजन में सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो छाए रहते हैं, लेकिन कुछ क्लिप्स ऐसे होते हैं जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाती हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दुल्हन के डांस ने दूल्हे के होश उड़ा दिए। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज पर आते ही दुल्हन एक भोजपुरी गाने पर जबरदस्त डांस करने लगती है। जिसे देखकर दूल्हा पहले तो हिचकता है, लेकिन बाद में वह खुद को रोक नहीं पाता है। इस दौरान दुल्हन रुकने का नाम नहीं लेती। अपनी ही शादी में दूल्हा-दुल्हन का जबरदस्त डांस देखकर बाराती भी शोर मचाकर उनका उत्साह बढ़ाते हैं।

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर अश्विनी यादव नाम के यूजर्स ने शेयर किया है। जिसे एक लाख 97 हजार चार सौ लोगों ने देखा है। इसके अलावा इस वीडियो को 907 लोगों ने लाइक किया है। जबकि 155 लोगों ने इसे रिट्वीट किया है और इसपर 149 लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर अश्विनी यादव नाम के यूजर्स ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है "अगर ऐसे स्टेज पर किसी का नचनिया बनने का हो तो मैं दो मिनट में सारा भूत उतार दूं। अरे डांस आदि का एक समय होता है पर यूं स्टेज पर जाकर खुद की शादी में ये सब डांस फूहड़ लगता है। आजीवन अविवाहित रहूंगा चल जाएगा पर ऐसी बीवी मेरे गले न पड़े।"

यह भी पढ़ें : शादी के बाद विदाई नहीं करवा रहा था पति, दुल्हन का ठनका माथा, ससुराल पहुंची तो मचा बवाल, शादी टूटी

सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। रितेश पांडेय नाम के एक सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा "भैया जी! आप इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि हम सब के समय ये रील और नखरे नहीं थे। मगर आज ये फूहड़ता घर घर तक पहुंच गयी है। अच्छे-अच्छे परिवार की महिलाएं डांस कर रही हैं और उनके घरवाले खामोश हैं। इस प्रथा ने बहन-बेटियों को और भी बेशर्म बना दिया है। लोक लाज का डर और मर्यादा खत्म समझो।" वीडियो शेयर करने वाले यूजर्स अश्‍विनी यादव ने रितेश पांडेय को जवाब देते हुए लिखा "डांस से दिक़्क़त नहीं है लेकिन हद और मर्यादा जगह सब पर ध्यान देना चाहिए न।"

सलमान खान नाम के एक सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा "भैय्या अब ऐसी ही शादियाँ होंगी भविष्य में मुझे जहाँ तक लग रहा है आधी से जादा युवा आबादी यही सब कर रही है अब रिश्ते ये देख कर नहीं जुड़ेंगे की लड़का क्या कर्ता है सवाल होगा सोशल मीडिया पर किसके कितने फालोअर हैं वेरिफाईड अकाउंट है अकाउंट मॉनोटाइज है या नहीं रीच कितनी।" अर्चना पटेल नाम की एक यूजर्स ने लिखा “हालांकि ये सब मुझे बिल्कुल नही पसंद, पर अगर कोई कर रहा है तो मुझे कोई दिक्कत नही होती। उनकी लाइफ चाहे डांस करें या गाना गाएं।”

सोशल मीडिया यूजर्स ने दी अपनी प्रतिक्रिया

वहीं ब्रह्मोस नाम के एक सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा है "हो सकता सुनने में बुरा लगे लेकिन पितृसत्तात्मकता के कमज़ोर होने के दुष्परिणाम हैं। आधुनिकता ठीक है, लेकिन उच्चश्रृंखलता पर नियंत्रण होना चाहिए। ऐसी फूहड़ता जब भी दिखाई देती है मन में एक ही सवाल आता है। इनका बाप कहां है, क्या कर रहा है!" इस वीडियो को देखकर तो समीर नाम के एक सोशल मीडिया यूजर्स ने शादी करने से ही मना कर दिया। समीर ने कमेंट में लिखा है "बस इसी कुछ वजहों से शादी नहीं करना चाहता।"